Dehradun : ऋषिकेश कोतवाली के सिपाही ने किया रक्तदान, बचाई मां-बच्ची की जान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऋषिकेश कोतवाली के सिपाही ने किया रक्तदान, बचाई मां-बच्ची की जान

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

ऋषिकेश : कोरोना काल में वर्दी का नया रुप देखने को मिला लेकिन उत्तराखंड पुलिस के जवान हर वक्त जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने अब तक कइयों की जान बचाई है। चाहे वो सड़कों पर तैनात पुलिस हो या एसडीआरएफ के जवान। वहीं बता दें कि ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के सिपाही ने एक गर्भवती महिला को रक्तदान कर दो जिंदगियां बचाई।

आपको बता दें कि एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी के ऑपरेशन के लिए रक्त की आवश्यकता के लिए कोतवाली ऋषिकेश में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह से संपर्क किया था। जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को दी। इसकी जानकारी मिलने पर कोतवाली ऋषिकेश के कांस्टेबल मनोज बिष्ट गर्भवती महिला के ऑपरेशन के लिए रक्तदान करने के लिए आगे आए औऱ महिला को दो यूनिट खून दान किया। जिससे गर्भवती महिला का सफल ऑपरेशन हुआ और उनके यहां बेटी का जन्म हुआ। मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं। वहीं पुलिस द्वारा तत्काल रक्त की व्यवस्था किए जाने पर गर्भवती महिला के परिवार वालों ने ऋषिकेश पुलिस औऱ सिपाही का धन्यवाद अदा किया।

रक्त लेने वाले का विवरण

सुनीता पत्नी अनुज कुमार निवासी आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश

Share This Article