Dehradun : ऋषिकेश : फंदे से लटका मिला 24 साल के युवक का शव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऋषिकेश : फंदे से लटका मिला 24 साल के युवक का शव

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
boy suiside
boy suiside
मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में शिवपुरी चौकी के क्षेत्रान्तर्गत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करली। जानकारी मिली है कि मृतक कुक का काम करता था।  वहीं युवक के घर में इस खबर से कोहराम मच गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक एक कैंप में कुक का काम करता था जिसका नाम नवीन (24) था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर की सुबह करीबन 7 बजे कैंप के कमरे में युवक का शव लटका मिला जिसे देख बाकी वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. जानकारी मिली है कि कमरे का दरवाजा खुला था और शव लटका हुआ था। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक व चौकी प्रभारी शिवपुरी द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण उपरांत शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया गया। मौके पर कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस द्वारा शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया है साथ ही पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना भी कर दी गई।
Share This Article