कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का खोया सामान आपसी सहयोग से खरीद कर वापस करने कांग्रेस के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने जब सामान लेने से इन्कार किया तो कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को सभी सामान डाक से भिजवाने का फैसला किया।
मंत्री का खोया सामान वापस करने पहुंचे कांग्रेसी
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से जुड़े मारपीट प्रकरण को लेकर सोमवार को कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग अंदाज में विरोध-प्रदर्शन किया। कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता और स्थानीय लोग कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के किए 1150 रुपए, एक पैन और एक कुर्ता लेकर कोतवाली पहुंचे।
कोतवाली पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा कि बीती दो मई को बीच सड़क पर सुरेंद्र सिंह नेगी के साथ मारपीट हुई थी। घटना के बाद कैबिनेट मंत्री ने दो लोगों पर दिनदहाड़े लूट का मुकदमा भी दर्ज करा दिया था। घटना के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सामान गायब होने के साथ कुर्ता फटने की बात भी कही थी।
डाक से भेजने का लिए फैसला
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा की कैबिनेट मंत्री ने अपने बयान में इस घटना में नुकसान होने की बात कही थी। इसलिए मंत्री के लूटे गए सामान की भरपाई शहर के लोग कर रहे हैं। जिस प्रकार किसी अप्रिय घटना पर सभी आपस में मिलकर आर्थिक सहयोग करते हैं। ठीक उसी तरह मंत्री की हम सभी मदद कर रहे हैं। पुलिस के सामान लेने से इन्कार करने पर सभी ने कैबिनेट मंत्री के पते पर डाक से यह सामान भेजने का फैसला लिया ।