Big News : ऋषिकेश से बड़ी खबर : प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, झाड़ियों से शव बरामद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऋषिकेश से बड़ी खबर : प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, झाड़ियों से शव बरामद

Reporter Khabar Uttarakhand
8 Min Read
MURDER IN UTTARAKHAND

MURDER IN UTTARAKHAND

ऋषिकेश : ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने गुमशुदा हुए व्यक्ति की हत्या का 48 घंटे में खुलासा किया। पुलिस ने हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमे 3 पुरुष और एक महिला आरोपी शामिल है। वहीं पुलिस ने हत्या मे प्रयुक्त हथोडा और 2 मोटर साईकिल भी बरामद की है। मामाल गुमशुदा की पत्नी के अवैध संबंध का है जिसकी भनक पति को लग गई थी। पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घात उतार दिया।

बहन को था भाभी और साथियों पर शक

दरअसल 25 सितंबर को कोतवाली में एक गुमशुदा व्यक्ति की बहन ने शिकायत की कि उसका भाई अमरजीत साहनी पुत्र जीवन साहनी उम्र 32 वर्ष 18 सितंबर 2020 की शाम 3 बजे अपने दो अन्य साथियों के साथ काम पर गया था, जो अभी तक वापस नहीं आया है। जबकि दोनों साथी वापस आ गए हैं। उक्त संबंध में उसके साथियों और अपनी भाभी से पूछा तो कुछ भी नहीं बता रहे हैं। गुमशुदा की बहन ने भाई के किसी दुर्घटना का शिकार होने की आशंका जताई थी और पुलिस को शिकायत की थी। वहीं गुमशुदा की बहन की शिकायत पर ऋषिकेश कोतवाली में तुरंत गुमशुदगी पंजीकृत कर जांच शुरु की गई।

पत्नी ने कबूला जुर्म, प्रेमी ने दिया साथ

गुमशुदा की तलाश के लिए प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने कई टीमें गठित की और परिवार से गुमशुदा के संबंध में पूछताछ की। जांच में सामने आया कि गुमशुदा की पत्नी का गुमशुदा के साथी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसकी जानकारी उसके पति को हो गई थी जिस पर पुलिस द्वारा उसकी पत्नी व साथियों को थाने बुलाकर सख्ताई से पूछताछ की गई। जिसपर गुमशुदा की पत्नी व गुमशुदा अमरजीत के साथियों द्वारा योजना बनाकर गुमशुदा अमरजीत साहनी की हथोड़ा मार कर हत्या करने का जुर्म कबूला गया। वहीं पुलिस ने गुमशुदा के शव को जंगलात बैरियर से आगे जंगल में झाड़ियों से बरामद किया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथौड़े को घटनास्थल से बरामद किया गया है।

दोस्त की पत्नी से हुआ प्यार

मुनिकीरेती निवासी आरोपी राजन ने बताया कि वो बीते 9-10 वर्ष पहले ऋषिकेश लेवर का काम करने के लिये आया था औऱ वर्तमान में मिस्त्री का काम कर रहा है। बताया कि वो अमरीजीत को पिछले ढाई साल से जानता है। वो अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ मायाकुण्ड में ही रहता था। अमरजीत साहनी पहले किसी मामले में जेल गया था। इसी दौरान अमरजीत की पत्नी सुनीता ने मेरे साथ लेवर का काम किया था और सुनीता के साथ सम्पर्क हुआ। बताया कि हमारे बीच मेल जोल बढ़ा औऱ शारीरिक सम्बन्ध भी बने। सुनीता और मेरे सम्बन्धों की जानकारी अमरजीत को हो गई थी। इसी बात को लेकर वह सुनीता से शराब पीकर मारपीट करने लगा औऱ मेरे से भी गाली गलौच करता रहता था। जिसके बाद हमने मिलना औऱ बात करना बंद कर दिया लेकिन इसके बावजूद भी अमरजीत अपनी पत्नी सुनीता से मारपीट करता और मुझे सुनाता। मारपीट की बात सुनीता ने मुझे बतायी क्योंकि में सुनीता से प्यार करने लगा था तो उसे दुखी नहीं देख सकता था।

रोज रोज की झंझट से छुटकारा पाने के लिए की अमरजीत की हत्या 

आरोपी ने बताया कि अमरजीत की रोज रोज की झंझट से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने हत्या की योजना बनाई। बताया कि मृतक की पत्नी सुनीता ने भी मुझे कई बार कहा था कि अगर तुम आगे भी मेरे साथ रहना चाहते हो तो अमरजीत को मारकर रास्ते से हटाना होगा। वहीं इसके बाद मैने अमरजीत के साढू से सम्पर्क किया जिसे मैने काम पर लगाया था और अमरजीत को मारने की योजना बनाई औऱ इसमे अनिल प्रसाद पुत्र शम्भू प्रसाद निवासी गहरी कोठी थाना नौतन जिला बेतिया बिहार हाल चन्द्रभागा ऋषिकेश को भी शामिल किया। जो कि पत्थर लगाने का मिस्त्री है।

अमरजीत को पिलाई खूब शराब

बताया कि 18 सितंबर को हमने मिलकर अमरजीत को मारने की योजना बनायी। योजना के अनुसार अनिल प्रसाद व सुनील अमरजीत को शराब पिलाने का बहना बनाकर उसके घर से मेरी बाइक में लेकर गये। नटराज चैक पर मैने सुनील को फोन कर रूकवा दिया। योजना के मुताबिक मैने अनिल प्रसाद को 1000 रूपये दिये थे औऱ बताया कि अमरजीत को खूब शराब पिलाना ताकि वह होश में न रहे। अनिल प्रसाद मेरी बाइक में अमरजीत को लेकर रानीपोखरी ठेके पर चला गया, वहां बैठकर दोनों ने योजना के मुताबिक शराब पी। अनिल ने मुझे फोन किया व बताया कि बाईक खराब हो गयी है फिर मैं अपने दोस्त सुमित निवासी ढालवाला की बाइक ली और अपने साथ सुनील को बैठाकर रानीपोखरी ले गया।

मौके पर हथौड़ा लेकर पहुंचे

मैने वह बाइक सुनील को दी। जिसे लेकर सुनील वापस ऋषिकेश आ गया। मेरी बाइक जिसे अनिल अपने साथ अमरजीत को बैठाकर ले गया था उसकी चेन खराब हो गयी थी। मैनें रानीपोखरी में ही बाइक की चेन ठीक करवायी। कहा कि हम मौके पर हथोड़ा लेकर पहुंचे। अमरजीत नशे में घुत था उसने जैसे ही मुझे देखा मेरे से गाली गलौच करने लगा और कहने लगा कि तेरा मेरी पत्नी के साथ अवैध रिश्ता है। मैं तुझे देख लूंगा। बताया कि हमने अमरजीत को बाइक पर बैठाया औऱ ऋषिकेश चल दिए। रात के अंधेरे में हमने अमरजीत को हथौड़े से मार दिया औऱ हथौड़ा वहीं फेंक दिया औऱ हम वापस आ गए।

आरोपी ने बताया कि हमें पता चला कि अमरजीत की बहन चन्दा साहनी ने रिपोर्ट दर्ज करायी हुई और पुलिस पूछताछ के लिये हमे खोज रही है। इसलिए आज हम चारों यहां से कंही भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस हमें पूछताछ के लिये थाने लेकर आ गयी। अमरजीत के शव को बरामद किया औऱ हथौड़े को भी।

आरोपियों का नाम पता

1- राजन(प्रेमी) पुत्र महेंद्र महतो निवासी ग्राम रामनगर बनकट निकट पानी की टंकी पोस्ट जगदीशपुर थाना मझौलिया जिला बेतिया बिहार, हाल निवासी- प्रदीप का मकान शीशम झाड़ी गली नंबर 9 मुनी की रेती टेहरी गढ़वाल

2- सुनीता (गुमशुदा की पत्नी और आरोपी की प्रेमिका) अमरजीत साहनी निवासी गांव भगवानपुर थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर बिहार, हाल निवासी- मंगल का मकान मायाकुंड ऋषिकेश

3- सुनील पुत्र बलदेव सिंह निवासी ग्राम खरड़ थाना फुगाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी- चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश

4- अनिल प्रसाद पुत्र शंभू प्रसाद निवासी गहरी कोठी थाना नौतन जिला बेतिया बिहार, हाल निवासी- चंद्रभागा चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश

Share This Article