Dehradun : ऋषिकेश : त्रिवेणी घाट में दोधारा पर बने टापू के बीच फंसे नोएडा के 5 पर्यटक, पुलिस ने बचाया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऋषिकेश : त्रिवेणी घाट में दोधारा पर बने टापू के बीच फंसे नोएडा के 5 पर्यटक, पुलिस ने बचाया

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

ऋषिकेश : नोएडा(उत्तर प्रदेश) से ऋषिकेश घूमने आए पांच पर्यटक त्रिवेणी घाट में दोधारा पर बने टापू के बीच फंस गए। दरअसल, हुआ यूं कि टिहरी बांध से पानी छोड़े जाने के कारण छोटी धारा में अचानक पानी बढ़ गया और पर्यटक वहां से निकल नहीं पाए। इसके बाद जल पुलिस की टीम ने करीब आधे घंटे चले रेस्क्यू चलाकर इन सभी को सुरक्षित पक्के घाट तक पहुंचाया।

रविवार को नोएडा से एक बच्चे समेत पांच लोग घूमने आए थे। त्रिवेणी घाट पर छोटी धारा के बीच टापू पर काम चल रहा है। इस बीच नोएडासे आए यह पर्यटक सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई पुलिया को पार कर टापू तक पहुंच गए। दोपहर करीब 2 बजे गंगा का पानी जब बढ़ने लगा तो जल पुलिस और स्थानीय कर्मचारियों और लोगों ने पांचों को वापस आने को कहा। अचानक पानी का स्तर काफी बड़ गया। मौके पर हलचल मच गई। टापू से चार श्रमिक तो मौके से निकल गए लेकिन नोएडा के 5 पर्यटक टापू में फंस गए। जानकारी मिली है कि रेस्क्यू अभियान करीबन आधे घंटे तक चला। जल पुलिस के जवानों ने इन पांचों पर्यटकों को लाइफ जैकेट पहनाई और राफ्ट में बैठा कर घाट के किनारे पहुंचाया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि फ्यूजन होम एक्सटेंशन नोएडा निवासी पांच लोगों को बचाया गया।

पर्यटकों का नाम पता

कृष्णा चौहान 28 वर्ष(नोएडा), उनकी पत्नी दीक्षा चौहान 27 वर्ष, अनिरुद्ध प्रताप सिंह 32, वर्ष उनकी पत्नी प्राप्ति 30 वर्ष, और उनका डेढ़ वर्षीय पुत्र शिवाय को जल पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल गंगा से बाहर निकाला। नोएडा के पर्यटक कृष्णा चौहान और अनिरुद्ध प्रताप सिंह वहीं प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।

ल पुलिस टीम 

हरीश गुसाईं, जितेंद्र सिंह रावत, दिवाकर फुलेरिया, धनवीर नेगी, राकेश कंडियाल राफ्ट के जरिए टापू तक पहुंचे। इधर, त्रिवेणी घाट पर एसएसआइ ओम शांति भूषण, त्रिवेणी घाट चौकी में तैनात कांस्टेबल विपिन त्यागी समेक कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Share This Article