Entertainment : एक्सीडेंट के बाद पहली बार आई ऋषभ पंत की तस्वीर सामने, ट्वीट कर दी फैंस को यह जानकारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एक्सीडेंट के बाद पहली बार आई ऋषभ पंत की तस्वीर सामने, ट्वीट कर दी फैंस को यह जानकारी

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
rishabh pant

rishabh pant

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का दिसंबर में दिल्ली से देहरादून आते हुए कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद ऋषभ पंत का मुंबई में इलाज चल रहा था। ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद पहली बार अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं।

तस्वीर में ऋषभ पंत बैसाखी के सहारे चलते हुए दिखाई दे रहे है। एक्सीडेंट के बाद पहली बार ऋषभ ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया मे पोस्ट की। पोस्ट शेयर करते ही ऋषभ पंत के फैंस काफी खुश हुए। इस दौरान फैंस ने कमेंट कर उन्हें जल्दी ठीक होकर ग्राउंड में वापसी करने को कहा।

“एक कदम आगे, एक कदम स्ट्रांग, एक कदम बेहतर” – ऋषभ

एक्सीडेंट के बाद पहली बार ऋषभ ने अपने फैंस के लिए इंस्टग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कर कैप्शन लिखा “एक कदम आगे,एक कदम स्ट्रांग,एक कदम बेहतर” ऋषभ के फोटोज पोस्ट करने के बाद कई क्रिकेटर्स ने फोटोज पर कमेंट किया। जिसमे डेविड वार्नर, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री शामिल है। इस दौरान ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने भी कमेंट कर लिखा “फाइटर” फैंस ने भी फोटो को काफी पसंद किया और कमेंट कर अपनी ख़ुशी व्यक्त की। इसके कुछ ही देर बाद ऋषभ पंत का यह पोस्ट वायरल हो गया।

पिछले साल हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट

आपको बता दें की पिछले साल 30 दिसंबर को ऋषभ पंत दिल्ली से रूडकी अपने घर लौट रहे थे। तभी उनकी कार डिवाइडर पर टकरा गई थी। जिससे उनकी कार में कुछ देर बाद आग लग गई थी। हालाँकि, ऋषभ पंत की गाडी में आग लगने से कुछ ही देर पहले आसपास के लोगों ने उन्हें गाडी से बाहर निकाल नज़दीकी अस्पताल ले गए।

चार जनवरी को ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानीअस्पताल में शिफ्ट किया गया। मुम्बई अस्पताल में शिफ्ट कर छह जनवरी को उनके घुटने की सर्जरी हुई। अब ऋषभ पहले से काफी बेहतर दिखाई दे रहे है और बैसाखी के सहारे खुद चल भी पा रहे हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।