Uttarakhand : एक्सीडेंट के बाद पहली बार बदरीनाथ धाम पहुंचे ऋषभ पंत, केदारनाथ के भी करेंगे दर्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एक्सीडेंट के बाद पहली बार बदरीनाथ धाम पहुंचे ऋषभ पंत, केदारनाथ के भी करेंगे दर्शन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
rishabh pant in badrinath

Rishabh Pant: सड़क हादसे में चोटिल हुए भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत पहले से काफी ठीक है। कार हादसे से वो काफी तेज़ी से रिकवर हो रहे है। ऐसे में कार हादसे के करीब दस महीने बाद ऋषभ पंत धार्मिक यात्रा के लिए निकल पड़े। मंगलवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार के साथ वो बदरीनाथ के दर्शन के लिए रवाना हो गए।

बदरीनाथ धाम पहुंचे ऋषभ पंत

आज सुबह ऋषभ और विधायक उमेश कुमार देहरादून हेलीपैड से बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन के लिए निकल पड़े। पहले दोनों बदरीनाथ धाम गए। वहां उन्होंने बाबा बद्रीनाथ का आशीर्वाद लिया।

वहां पहुंचते ही तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया। बदरीनाथ के बाद ऋषभ केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे और बाबा केदार का आशीर्वाद लेंगे। बता दें की क्रिकेटर ऋषभ पंत जल्द ही भारतीय क्रिकेट में कमबैक करेंगे।

घर लौटते समय हुआ था हादसा

बता दें की पिछले साल 30 दिसंबर को क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था। अपनी मर्सिडीज बेंज से क्रिकटर ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे।

ऐसे में सुबह पांच बजे के करीब उनकी कार नारसन कस्बे में डिवाइर से टकरा गई। कार पलटने के बाद उसमें आग लग गई। इस कार दुर्घटना में ऋषभ पंत गंभीर रूप से चोटिल हो गए। जिसकी वजह से वो इंटरनेशनल क्रिकेट से भी दूर रहे।

Share This Article