Rishabh Pant Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऐसे में चौथे टेस्ट के पहले दिन टीम के बेहतरीन बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हुए घायल हो गए। पारी के 68वें ओवर में इंग्लैंड की तरफ से के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स गेंदबाजी कर रहे थे।
क्रिस की गेंद पर ऋषभ पंत ने रिवर्स स्वीप खेलना चाहा। लेकिन वो नाकाम रहे और गेंद सीधे जाकर उनके दाहिने पैर की छोटी उंगली पर लग गई। फील्ड के बीच में ही पंत ने तेज हो रहे दर्द के लिए मेडिकल टीम और फीजियो को बुलाया।
ये भी पढ़ें:- हरिद्वार पहुंचे भारतीय खिलाड़ी Deepak Hooda गंगा की तेज धार में बहे, वीडियो वायरल

गेंद लगते ही पैर में आई सूजन Rishabh Pant Injury Update
पंत दर्द से कराहने लगे। चोट की वजह से पंत अपना पैर जमीन पर भी नहीं रख पा रहे थे। उनकी उंगली से खून भी निकल रहा था। साथ ही पैर में सूजन भी आ गई। दर्द खत्म ना होने पर उन्होंने रिटायर्ड हर्ट होने का फैसला किया। जब पंत बाहर गए तो वो 37 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 212 रन था।
पंत को अस्पताल ले जाया गया
बढ़ते दर्द के कारण पंत को अस्पताल ले जाया गया। पंत की चोट पर अपडेट देते हुए बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, “मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय ऋषभ पंत के दाहिने पैर में चोट लग गई। उन्हें स्टेडियम से स्कैन के लिए ले जाया गया। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नज़र रख रही है।” खबर लिखे जाने तक पंत की चोट के स्कैन की रिपोर्ट बीसीसीआई द्वारा साझा नहीं की गई है।