Entertainment : Richa Chadha Pregnant: मां बनने जा रही हैं ऋचा चड्ढा, अनोखे अंदाज में अली फजल ने साझा की गुडन्यूज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Richa Chadha Pregnant: मां बनने जा रही हैं ऋचा चड्ढा, अनोखे अंदाज में अली फजल ने साझा की गुडन्यूज

Uma Kothari
2 Min Read
richa pregnant

Richa Chadha Pregnant: बॉलीवुड अभिनेता अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जल्द ही एक नन्हें मेहमान का स्वागत करने वाले है। जल्द ही कपल माता-पिता बनने वाले हैं। अली और ऋचा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है। बता दें की कपल का ये पहला बच्चा है। जिसके लिए वो काफी उत्साहित है।

कपल नेअनोखे अंदाज में दी गुड न्यूज

कपल ने ये गुडन्यूज सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के साथ साझा की। कपल ने दो तस्वीरें पोस्ट की। पहले फोटो में ‘1+1= 3’ लिखा। तो वहीं दूसरी तस्वीर में अली और ऋचा दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ कपल ने लिखा “एक छोटी दिल की धड़कन, हमारी दुनिया की सबसे तेज आवाज है।”

ali fazal-richa chadha post

ऋचा और अली की शादी

23 सितंबर, 2022 में अली फजल और ऋचा चड्ढा ने निकाह किया था। तीन शहरों मुंबई, दिल्ली और लखनऊ में कपल के वेडिंग फंक्शन्स होस्ट किए गए थे। ऐसे में अब ये कपल अपने पहले बच्चे को वेलकम करने जा रहा है। बता दें की फिल्म फुकरे के सेट से दोनों की लव स्टोरी स्टार्ट हुई। कई साल डेट करने के बाद दोनों ने साल 2022 में शादी कर ली।

Share This Article