Pauri Garhwal : राजस्व निरीक्षक 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राजस्व निरीक्षक 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
paise rupee

पौड़ी के अगरोड़ा क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक को विजिलेंस की टीम ने बीते रविवार को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. विजिलेंस ने ये कार्रवाई शिकायतकर्ता की शिकायत पर की है.

राजस्व निरीक्षक 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

शिकायतकर्त्ता अजय चंद्रा ने बताया कि उन्होंने अपने पुश्तैनी भूमि को अपने नाम दर्ज कराने के लिए राजस्व निरीक्षक कैलाश रवि से संपर्क किया था. कैलाश रवि ने उन्हें रिश्वत देने की मांग की थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि कानूनगो ने पहले भी मोबाइल फोन और अन्य सामान की डिमांड की थी, जिन्हें अजय ने पूरा किया, लेकिन काम में लगातार टालमटोल की जा रही थी.

विजिलेंस ने किया रंगे हाथों पकड़ा

शिकायतकर्त्ता अजय चंद्रा ने परेशान होकर विजिलेंस विजिलेंस विभाग को शिकायत की, जिसके फलस्वरूप यह कार्रवाई की गई. विजिलेंस की टीम ने कानूनगो को पेडुल में रंगे हाथों पकड़ लिया. यह मामला सरकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है.

आबकारी निरीक्षक को भी किया था रिश्वत लेते अरेस्ट

बता दें बीते रविवार को को विजिलेंस विभाग की टीम ने कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक को 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. शिकायतकर्ता के अनुसार आबकारी निरीक्षक ने शराब दुकान के निकासी पास न होने का भय दिखाकर रिश्वत की मांग की थी. धामी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।