Haridwar : खुलासा : रूड़की में हत्यारा प्रेमी गिरफ्तार, प्रेमिका को ऐसे उतारा मौत के घाट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खुलासा : रूड़की में हत्यारा प्रेमी गिरफ्तार, प्रेमिका को ऐसे उतारा मौत के घाट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ayodhaya ram mandir

ayodhaya ram mandir

रूड़की की धनौरी पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को तेलीवाला तिराहा धनोरी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। धनोरी चौकी पर पत्रकार वार्ता में घटना के खुलासे की जानकारी देते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि 8 अगस्त को राजू निवासी गढ़ थाना कोतवाली रानीपुर की तहरीर के आधार पर कलियर थाने पर 302/201 की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना के खुलासे को लेकर एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर थाना अध्यक्ष कलियर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। तभी से पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश कर रही थी। 6 अगस्त को कलियर क्षेत्र अंतर्गत नहर में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ जिसकी शिनाख्त ममतेश उर्फ रेखा निवासी गढ़ के रुप में हुई। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त नदीम को कलियर के धनोरी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान नदीम ने बताया कि वह राजपुर थाना रानीपुर हरिद्वार का निवासी है और राजमिस्त्री का कार्य करता है। मृतका ममतेश व हमारा घर आसपास है। दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते थे और प्यार करते थे। लेकिन ममतेश मुझे हर बार शादी करने के लिए कहती थी। वह 6 अगस्त को ममतेश के साथ घूमने के लिए कलियर धनोरी आए और एक गेस्ट हाउस में भी रुके। इसी बीच मैंने अमजद गेस्ट हाउस में दोनों पैदल-पैदल धनोरी तिराहे तक चलते रहे। तभी उसने ममतेश को नहर पटरी पर रुकाया और कहा कि थोड़ी देर नहर के पास बैठ जाते हैं, इसके बाद उसने हां कर दी। हम दोनों नहर की पटरी पर बैठ गए। तभी मैंने मौका पाकर उसे नहर में धक्का दे दिया ओर वह नहर के तेज बहाव में बहने लगी। इसके बाद में वहां से फरार हो गया था। बाद में उसका चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया।

Share This Article