Big News : उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, 2293 अभ्यर्थियों का सपना हुआ पूरा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, 2293 अभ्यर्थियों का सपना हुआ पूरा

Yogita Bisht
1 Min Read
police recruitment exam result

police recruitment exam result

उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ये परिणाम जारी किए हैं। जिसमें 2293 अभ्यर्थियों ने परीक्षा को पास किया है। चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के बाद ही फाईनल मार्क जारी किए जाएंगे।

जारी हुआ उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिसमें 2293 अभ्यर्थी परीक्षा में पास हो गए हैं। परीक्षा का अतिंम परीक्षाफल गुरुवार शाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षाफल को  आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

फाइनल रिजल्ट अभिलेख सत्यापन के बाद ही किया जाएगा जारी

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि यह अंतिम परीक्षाफल नहीं है। चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के बाद ही फाईनल मार्क जारी किए जाएंगे। बता दें कि दिसंबर-2022 में आयोग ने पुलिस कांस्टेबल के 1521 पदों के लिए परीक्षा कराई थी। परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों की संख्या दो हजार से भी अधिक है। जिनका फाईनल रिजल्ट अभिलेख सत्यापन के बाद ही जारी किया जाएगा। अभ्यार्थी आयोग की वेबसाईट ukpsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।