Big News : जारी हुआ लोवर पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम, यहां जानें कब होंगे इंटरव्यू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जारी हुआ लोवर पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम, यहां जानें कब होंगे इंटरव्यू

Yogita Bisht
2 Min Read
result

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।

जारी हुआ लोवर पीसीएस मेंस परीक्षा का परिणाम

उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 की मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने मेंस परीक्षा में कुल 628 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। जिनका चयन इंटरव्यू के लिए हुआ है।

628 अभ्यर्थी हुए सफल

पिछले साल मुख्य परीक्षा 28 अगस्त को कराई गई थी। जिसका अब रिजल्ट जारी किया गया है। इसमें नायब तहसीलदार, विपणन निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आबकारी अधिकारी, उपकारापाल, पूर्ति निरीक्षक, कर अधिकारी और खांडसारी निरीक्षक के पदों पर 507 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। जबकि ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक और गन्ना विकास निरीक्षक के 121 पदों पर अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

जुलाई में होंगे इंटरव्यू

यूकेएसएसएससी ने लोवर पीसीएस मेंस परीक्षा की रिजल्ट जारी किया है। इसमें चयनित सभी अभ्यर्थियों के इंटरव्यू जुलाई में होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक जुलाई माह में इंटरव्यू प्रस्तावित किए गए हैं।

इसकी पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कटऑफ मार्क्स संबंधी सूचना अंतिम चयन परिणाम जारी होने के बाद घोषित की जाएगी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।