Nainital : हल्द्वानी में चल रही थी धार्मिक गतिविधि, दूसरे पक्ष ने हंगामा कर धार्मिक गुरू से मारपीट का लगाया आरोप, 30 लोगों पर मुकदमा दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी में चल रही थी धार्मिक गतिविधि, दूसरे पक्ष ने हंगामा कर धार्मिक गुरू से मारपीट का लगाया आरोप, 30 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Yogita Bisht
3 Min Read
Haldwani

हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव क्षेत्र में बीती शाम धार्मिक गुरू से मारपीट करने का आरोप लगाया और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी की मांग की जिसके बाद पुलिस ने 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

दरसअल बीती शाम भोटिया पड़ाव क्षेत्र में एक धार्मिक गुरु से मारपीट का मामला सामने आया जिसमें एक पक्ष ने कोतवाली का घेराव किया और दूसरे पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान कोतवाली में भीड़ भी देखने को मिली । जिस कारण मौके पर आईजी नीलेश आनंद भरणे और जामा मस्जिद के शहर इमाम मौलाना मो. आजम कादरी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने। और आक्रोशित लोगों की तहरीर पर मनोज भट्ट समेत 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

धार्मिक गतिविधि चलने पर किया दूसरे पक्ष ने विरोध

भोटियापड़ाव झंडे वाले पार्क के सामने सोमवार की शाम गली के भवन में धार्मिक गतिविधि चल रही थी। बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया और हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई, सिटी मजिस्ट्रेट और नगर निगम की टीम भी आ गई। बताया जाता है कि सिटी मजिस्ट्रेट ने भवन स्वामी से जमीन के कागज, निर्माण की अनुमति दिखाने के लिए कहा। कागजात नहीं दिखाने पर भवन सील कर दिया। कार्रवाई से नाराज एक पक्ष ने धार्मिक गुरु से अभद्रता का आरोप लगाते हुए पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाली का घेराव कर दिया।

पहले ही जताई थी हंगामे की आशंका

जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले ही भोटिया पड़ाव इलाके में एक विवादित स्थल को लेकर भविष्य में हंगामे की आशंका जताई गई थी। इसे लेकर पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा गया था और इसकी रिपोर्ट भी प्रशासन को भेजी गई थी। इसके बावजूद पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।  लिहाजा विवाद होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और कोतवाली का घेराव तक हो गया। हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकािरयों के मौके पर पहुंचने और सूझबूझ से मामले को चार घंटे में सुलझा लिया ।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।