Reliance Share Price: सोमवार यानी आज भारतीय बाजार की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( Reliance Industries Ltd) के शेयरों में गिरावट देखी गई। करीब 3 % गिरवाट दर्ज की गई। जिससे इसकी वेल्यू करीब 1,163.70 रुपए (Reliance Share Price) तक गिर गई। जो कि बीते 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। बीते छह महीनों की बात करें तो रिलायंस कंपनी के शेयरों में 23% की गिरावट देखी गई। ये अपने उच्चतम स्तर ₹1,608.95 से करीब 28% नीचे गिर चुका है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 3% गिरे ( Reliance Share Price )
ब्लू-चिप कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3% की गिरावट के साथ 15 महीने के सबसे निचले स्तर 1,163.70 रुपए(reliance industries share price) पर पहुंच गया है। बता दें कि मल्टी रिजनल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) तेल, डिजिटल सेवाओं, टेलीकॉम, युदरा क्षेत्र, नेटवर्क आदि क्षेत्रोंं में अहम भूमिका निभाती है।
हाल ही के कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयरों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट की माने तो कंपनी के शेयरों में आ रही इस गिरावट की वजह विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा की जा रही बिकवाली और वैश्विक आर्थिक मंदी की चिंताएं है।
ये भी पढ़े:- क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जियो की एंट्री! जानें क्या है Jio Coin? इसकी कीमत और कैसे खरीदें
बाजार में भारी गिरावट
भारतीय शेयर बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली के कारण बाजार में नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। जिससे बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिकी डॉलर की मजबूती, सख्त मौद्रिक नीतियां और वैश्विक तनावों की वजह से निवेशक बड़े मार्जन में भारतीय शेयर बेच रहे है। जिसका असल रिलायंस(ril share) जैसी बड़ी कंपनियों पर भी देखने को मिल रहा है।
क्या रिलायंस के शेयर करेंगे रिकवर? (ril share)
शेयर बाजार के विशेषजों की माने तो विदेशी निवेशकों की स्थिरता और सकारात्मक आर्थिक संकेतों पर रिलायंस कंपनी के शेयरों (reliance share) की रिकवरी निर्भर करती है। इसके अलावा देश की आर्थिक नीतियों, कॉर्पोरेट आय और वैश्विक बाजार के रुझान आदि चीजों पर भी निर्भर करता है।निवेशक इन पर नजर बनाए हुए है ताकि भविष्य में RIL के शेयर कैसा प्रदर्शन करेंगे इसका अंदाजा लगाया जा सके।