Business : बाजार पूंजीकरण में रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान, TCS और Infosys फायदे में रहे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बाजार पूंजीकरण में रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान, TCS और Infosys फायदे में रहे

Renu Upreti
2 Min Read
Reliance Industries suffered the biggest loss in market capitalisation.

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की शीर्ष 10 कंपनियों में 6 का मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1,55,721.12 करोड़ रुयये घट गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 237.8 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआ बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर औक भारतीय जीवन बीमा निगम का बाजार मूल्यांकन घट गया। दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक को फायदा हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 74,563.37 करोड़ रुपये घटकर 17,37,556.68 करोड़ रुपये रह गया। भारती एयरटेल का मूल्यांकन 26,274.75 करोड़ रुपये घटकर 8,94,024.60 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 22,254.79 करोड़ रुपये घटकर 8.88, 432.06 करोड़ रुपये और आईटीसी का मूल्यांकन 15,449.47 करोड़ रुपये घठकर 5,98,213.49 करोड़ रुपये रह गया। एलआईसी के बाजार पूंजीकरण में 9,930.25 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में 7,248.49 करोड़ रुपये की कमी हुई।

इन कंपनियों का बढ़ा मूल्यांकन

दूसरी ओर टीसीएस का मूल्यांकन 57,744.69 करोड़ रुपये बढ़कर 14,99,697.28 करोड़ रुपये हो गया। इंपोसिस का मूल्यांकन 28, 838.95 करोड़ रुपये बढ़कर 7,60,281.13 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 19,812.65 करोड़ रुपये बढ़कर 7,52,568.58 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान है।

Share This Article