Almora : अल्मोड़ा की रेखा चारदिवारी से बाहर निकल चला रही पहाड़ो में टैक्सी, बीमार पति और बच्चों की जिम्मेदारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अल्मोड़ा की रेखा चारदिवारी से बाहर निकल चला रही पहाड़ो में टैक्सी, बीमार पति और बच्चों की जिम्मेदारी

Yogita Bisht
2 Min Read
rekha pandey story haldwani news रेखा पांडे हल्द्वानी खबर

अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत की रहने वाली रेखा पांडे ने मिसाल पेश की है । वे पिछले एक महिने से टैक्सी चलाने का काम कर रही है । रेखा सुबह 8 बजे से रानीखेत और फिर दिन में हल्द्वानी की सड़को पर टैक्सी के लिये सवारी ढूंढती है । इस दौरान उन्हें कभी तेज़ धूप तो कभी जोरदार बारिश का भी सामना करना पड़ता है लेकिन उनके ऊपर अपने परिवार की देखभाल करने की जिम्मेदारी है इसलिए वो कैसा भी मौसम बो घबराती नहीं हैं । घर का पूरा काम काज और बीमार पति की सेवा करना, रेखा यह सब मुस्करा कर कर लेती है । रेखा का ये कदम स्वरोजगार की ओर महिलाओं के अपने आप में मिशाल है।

पोस्ट ग्रेजुएट रेखा कर टैक्सी के साथ कर रही पढ़ाई

रेखा के पास अपनी टैक्सी है जिसे वो खुद ड्राइव करती है, रेखा बताती है की पति की तबियत कगराब होने के बाद उन्होंने टैक्सी का काम खुद संभाला और अब सब कुछ आसान होता चला जा रहा है । रेखा ने डबल M.A किया है, साथ ही LAW और NET की तैयारी भी कर रही हैं।

पहाड़ की महिलाओं के लिए प्रेरणा है रेखा

उनका कहना है कि काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता । महिलाओं को अब चूल्हा चौका तक ही सीमित रहने की जरूरत नहीं है बल्कि घर से बाहर निकलने की जरूरत है जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और महिला सशक्तिकरण में अपना बेहतर योगदान दे सके । जो महिलाएं आज भी सिर्फ और सिर्फ घर की चारदीवारी को लाँघने के लिए सौ बार सोचती है, लेकिन तीन बेटियों की मां होने के बावजूद रेखा महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए प्रेरित कर रही है ।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।