Entertainment : Kapil Sharma Show में पहुंची दिग्गज अदाकारा Rekha, अमिताभ के लिए पढ़ा शेर! Video Viral - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kapil Sharma Show में पहुंची दिग्गज अदाकारा Rekha, अमिताभ के लिए पढ़ा शेर! Video Viral

Uma Kothari
2 Min Read
Rekha in Kapil Sharma Show

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो सीजन 2’(Kapil Sharma Show Season 2) के अगले एपिसोड में दिग्गज अदाकारा रेखा (Rekha) नजर आने वाली है। काफी साल पहले एवरग्रीन ब्यूटी कपिल के शो में दिखाई दी थी। एक बार फिर अभिनेत्री शो में आ रही हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का शो से वीडियो(Rekha in Kapil Sharma Show) वायरल हो रहा है। जिसमें वो जमकर मस्ती करती हुई दिखाई दे रही है। इसके साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन के लिए भी कुछ कहा है।

कपिल के शो में रेखा (Rekha in Kapil Sharma Show)

कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ में अगले एपिसोड में एक्ट्रेस रेखा बतौर गेस्ट नजर आने वाली है। ऐसे में शो का टीजर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीते दिन यानी शनिवार को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहे कपिल के शो में गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर नजर आए थे। इसी एपिसोड के अंत में टीजर जारी किया गया था। जिसमें देखा जा सकता है कि रेशा और कपिल अमिताभ के शो कौन बनेगा करोडंपति पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। साथ ही अभिनेत्री अमिताभ का नाम भी लेती हुई नजर आ रही हैं।

https://twitter.com/TheRekhaFanclub/status/1862942662526972342

अमिताभ के लिए पढ़ा शेर

टीजर में रेखा को कपिल अमिताभ के शो का किस्सा सुनाते है। हालांकि कपिल के बताने से पहले ही रेखा जवाब दे देती है। वो कहती है, “मुझसे पूछिए, मुझे उस शो का हर डायलॉग याद है।” इसके बाद वो एक शेर सुनाती है। रेखा के इस शेर को सुनकर लोग अनुमान लगा रहे है कि ये अमिताभ बच्चन के लिए है। उन्होंने शेर कहा, “कुछ तो मिरे पिंदार-ए-मोहब्बत का भरम रख, तू भी तो कभी मुझ को मनाने के लिए आ।”

Share This Article