Entertainment : Amitabh Bachchan परिवार संग अपने नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म स्क्रीनिंग में हुए शामिल, Rekha ने भी की शिरकत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Amitabh Bachchan परिवार संग अपने नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म स्क्रीनिंग में हुए शामिल, Rekha ने भी की शिरकत

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
rekha-amitabh bachchan in the archies screening

The Archies Screening: जोया अख्तर (Zoya Akhtar) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म से स्टारकिड्स बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे है।

ऐसे में फिल्म की रिलीज़ से पहले पांच दिसंबर यानी मंगलवार को ‘द आर्चीज’ (The Archies) की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है।

फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकारों ने स्क्रीनिंग में की शिरकत

ऐसे में फिल्म की स्क्रीनिंग में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकारों ने शिरकत की। अपने नाती अगस्त्य की फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ आए हुए थे।

इसके अलावा शाहरुख़ अपने पूरे परिवार समेत रणबीर कपूर, करण जौहर, अनन्या पांडे, बोनी कपूर,जूही चावला आदि कलाकार मौजूद थे। ऐसे में इस स्क्रीनिंग में रेखा भी शामिल हुई।

agastya nanda

‘द आर्चीज’ फिल्म की स्क्रीनिंग में रेखा

फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा रेखा बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। 69 की उम्र में भी उनकी खूबसूरती बरक़रार है। अमिताभ बच्चन के नाती की फिल्म स्क्रीनिंग में रेखा ने भी शिरकत की।

ये दर्शकों के लिए काफी हैरान कर देने वाला था। ये खास मौका था जब रेखा, अमिताभ अपनी वाइफ जाया के साथ एक ही जगह मौजूद थे। इस दौरान रेखा पैपराजी को पोज़े देती हुई नज़र आई। फैंस के लिए रेखा और अमिताभ को एक ही छत्त के निचे देखना काफी सरप्राइज से भरा था।

स्क्रीनिंग पर रेखा का लुक

फिल्म की स्क्रीनिंग पर रेखा ने लाइट ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई थी। साड़ी को उन्होंने फुल स्लीव मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था। इस लुक में वो काफी खूबसूरत लग रही थी। आज भी रेखा ने अपनी खूबसूरती मेन्टेन कर रखी है।

फिल्म इंडस्ट्री से दूर है रेखा

बता दें की रेखा काफी सालों से फिल्म इंडस्ट्री से दूर है। एक्ट्रेस को साल 2014 के बाद से फिल्मी पर्दे पर नहीं देखा गया है। लेकिन वो अक्सर किसी न किसी इवेंट में दिखाई देती रहती है। हालही में वो अभिनेता विक्की कौशल की सैम बहादुर (Sam Bahadur) की स्क्रीनिंग में शामिल हुई थी।

Share This Article