Big News : रुद्रनाथ मंदिर में बिना पंजीकरण नहीं मिलेगी एंट्री, सिर्फ 140 श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुद्रनाथ मंदिर में बिना पंजीकरण नहीं मिलेगी एंट्री, सिर्फ 140 श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
बम-बम भोले के जयकारों के बीच खुले रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, श्रद्धालु कर पाएंगे भगवान शिव के मुख के दर्शन

पंचकेदारों में शामिल रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. इसे लेकर मंदिर समिति, प्रशासन और केदारनाथ वन प्रभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बता दें इस साल यात्रा को पहले से अधिक सुव्यवस्थित और पर्यावरण-संवेदनशील बनाने के लिए वन विभाग ने एक नया कदम उठाया है.

EDC के माध्यम से किया जाएगा यात्रा का संचालन

यात्रा का संचालन इस वर्ष पारिस्थितिकी विकास समिति (EDC) के माध्यम से किया जाएगा. समिति में आसपास के गांवों के स्थानीय लोगों को शामिल किया गया है. खास बात यह है कि प्रतिदिन अधिकतम 140 श्रद्धालुओं को ही मंदिर तक जाने की अनुमति होगी.

रुद्रनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य (rudranath temple registration)

रुद्रनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया है, जो वे ऑनलाइन या बेस कैंप पर करा सकते हैं. केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की ओर से यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए https://kedarnathwildlife-uk-gov-in/ वेबसाइट तैयार की गई है

रुद्रनाथ मंदिर में भगवान शिव के मुख की होती है पूजा

बता दें रुद्रनाथ मंदिर के इतिहास और मान्यता के अनुसार, यह वह स्थल है जहां भगवान शिव की मुख प्रकट हुई थी. इसलिए इसे ‘मुख रुद्र’ भी कहा जाता है. पंचकेदार की यात्रा में यह चतुर्थ केदार के रूप में पूजा जाता है. रुद्रनाथ मंदिर समुद्रतल से करीब 3600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

ये भी पढ़ें : पांचवां केदार : जहां भगवान शिव की जटाओं की होती है पूजा, साल भर खुला रहता है ये मंदिर, ऐसे पहुंचें

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।