चारधाम यात्रा के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने के लिए मिल रहा है। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा 24 लाख पार पहुंच गया है। इसके साथ ही ग्रीन कार्ड बनाने वालों का आंकड़ा 14 हजार के करीब पहुंच चुका है।
पंजीकरण का आंकड़ा 24 लाख पार
चारधाम यात्रा के लिए अब तक 24.50 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवा लिया है। बता दें कि शनिवार को ऑनलाइन पंजीकरण में आंकड़ा 24 लाख 42 हजार 276 पर पहुंच गया है। इसके साथ ही ग्रीन कार्ड बनवाने के वालों का आंकड़ा 14 हजार के करीब पहुंच चुका है।
केदारनाथ के लिए हो रहे सबसे ज्यादा पंजीकरण
सबसे ज्यादा पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हो रहे हैं। केदारनाथ धाम के लिए अब तक आठ लाख 32 हजार 681 पंजीकरण हो चुके हैं। अब तक बद्रीनाथ धाम के लिए 37 हजार 885 तो वहीं गंगोत्री के लिए चार लाख 36 हजार 559 और यमुनोत्री के लिए तीन लाख 82 हजार 190 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
बद्रीनाथ धाम के भी खुले कपाट
आज शुभ मुहूर्त में बद्रीनाथ धाम के कपाट भी भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। इस पल के हजारों श्रद्धालु साक्षी बने। बता दें कि केदारनाथ धाम, गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट 10 मई को खोल दिए गए थे और इसी के साथ चारधाम यात्रा का आगाज हुआ था। पहले ही दिन केदारनाथ धाम में 32 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए।