उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) 27 जनवरी 2025 से प्रभाव में आ चुकी है. इसके अंतर्गत 26 मार्च 2010 से लेकर 26 जनवरी 2025 के बीच संपन्न सभी विवाहों को UCC के अंतर्गत पंजीकृत कराना अनिवार्य किया गया है.
26 जुलाई तक UCC के तहत मुफ्त करा सकते हैं विवाह पंजीकरण
बता दें वर्तमान में इस अवधि के भीतर हुए विवाहों के पंजीकरण के लिए 250 रुपए का शुल्क निर्धारित है. हालांकि राज्य सरकार ने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है कि यदि 27 जनवरी 2025 से पहले हुए विवाहों का पंजीकरण 26 जुलाई 2025 तक हो जाता है तो इसके लिए कोई पंजीकरण शुल्क देय नहीं होगा.
UCC पोर्टल पर विवाह पंजीकरण की जानकारी देना अनिवार्य
इसके अलावा वे नागरिक जिन्होंने अपने विवाह को पहले ही उत्तराखंड विवाहों का अनिवार्य पंजीकरण विधेयक, 2010 या किसी अन्य वैयक्तिक कानून (Personal Law) के अंतर्गत पंजीकृत करवा लिया है, उन्हें भी इस पंजीकरण की जानकारी अथवा acknowledgment समान नागरिक संहिता के पोर्टल पर देना अनिवार्य है. यह प्रक्रिया केवल सूचना प्रदान करने के लिए है. इसके लिए भी कोई शुल्क नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ें : क्या UCC के तहत शादी के रजिस्ट्रेशन से मिलेगा उत्तराखंड का निवास प्रमाणपत्र ? जानें सच
ये भी पढ़ें : UCC लागू होने के बाद से उत्तराखंड में क्या-क्या बदला?, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को क्या मिलेगा
1 लाख 90 हजार लोगों ने कराया ऑनलाइन पंजीकरण
बता दें अब तक यूसीसी के तहत 2 लाख 47 हजार 540 लोग विवाह का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है, जिसके कारण नागरिकों को बिना किसी कार्यालयीय जटिलता के ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण की सुविधा मिल रही है.