Sports : एशिया कप की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बोले, आप टीम इंडिया को भेजो तो सही हम उनको... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एशिया कप की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बोले, आप टीम इंडिया को भेजो तो सही हम उनको…

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
SHAHID AFRIDI शाहिद अफरीदी

भारत-पाकिस्तान के संबंधों से हर कोई वाकिफ है। चाहे वह पोलिटिकल हो या फिर क्रिकेट संबंधी। दोनों ही देशों के बीच आए दिन विवाद होता रहता है। इस साल एशिया कप भी होना है। जिसकी मेजबानी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच विवाद छिड़ा हुआ है।

एशिया कप को पीसीबी अपने मुल्क में चाहता है कराना

इस साल होने वाले एशिया कप को पीसीबी अपने मुल्क में कराना चाहता है। तो वहीं बीसीसीआई भारतीय टीम की सुरक्षा के लिहाज़ से पाकिस्तान में मैच कराने से मना कर रहा है। एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने इसे किसी और देश में कराने की मांग की है। ऐसे में दोनों ही देशों के बीच बयानबाजी चालू है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का भी बयान सामने आया है।

शाहिद अफरीदी ने एक इंटरव्यू के दौरान दिया बयान

पकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक इंटरव्यू के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा एशिया कप को कौन मना कर रहा है ?इंडिया मना कर रही है। उन्होंने आगे कहा अगर इंडिया एशिया कप के मैचों के लिए पाकिस्तान आता है तो उनका मुल्क भारत की टीम का अच्छे से ख्याल रखेगा। अफरीदी कहते है की आप भारत को पाकिस्तान भेजे तो सही। पाकिस्तान उन्हें सर आखों पर रखेगा।

मुंबई के व्यक्ति से मिली थी धमकी

आगे अफरीदी कहते है की जब पाकिस्तान की टीम भारत दौरे के लिए आ रही थी। तो पाकिस्तान को मुंबई के एक भारतीय से धमकी मिली थी। उसने कहां की पाकिस्तान की टीम को भारत में आने की इज़ाज़त नहीं है। लेकिन हमने उसे नज़रअंदाज़ कर भारत आए। इसलिए जरुरी है की धमकियों से रिश्तें कमजोर न हो। खतरा तो बना ही रहता है।

भारत का पाकिस्तान दौरा किया याद

अफरीदी ने 2005 का किस्सा याद कर बताया की उस वक्त भारत की टीम पाकिस्तान आई थी। उन्होंने कहा की जब हरभजन और युवराज खरीदारी करने या फिर खाने बाहर जाते थे तो कोई भी उनसे पैसे नहीं लेता था । आगे अफरीदी कहते है की बढ़िया होता अगर भारत पाकिस्तान आता। यह भारत की तरफ से पाकिस्तान और क्रिकर्ट की ओर पहला कदम होता। वर्त्तमान पीढ़ी युद्ध और झगड़े की पीढ़ी नहीं है। हम चाहते हैं की दोनों मुल्क के बीच रिश्तों में सुधार आए।

अफरीदी ने कहा की बड़ा कारण यह है की हम साथ बैठकर बातचीत नहीं करते। दोनों देशों के राजनेताओं को साथ बैठकर बात करनी चाहिए।        

Share This Article