National : केंद्रीय सशस्त्र सीमा बल के 533 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केंद्रीय सशस्त्र सीमा बल के 533 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
533 vacancy in ssb

533 vacancy in ssb

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय सशस्त्र सीमा बल के मेडिकल ऑफिसर सिलेक्शन बोर्ड ने 533 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इस भर्ती में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, एसएसबी, असम राइफल्स, में सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, स्पेसलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, डेंटल सर्जन के पदों पर भर्ती की जानी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर रखी गई है।

शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित की गई है। आयुसीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वेतनमान नियमानुसार रहेगा। आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को 400 शुल्क चुकाना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व कर्मचारी और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं चुकाना होगा। अभी आवेदन के लिए आप नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक कर सकते है।

आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी के वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। इस आवेदन प्रक्रिया को 13 सितंबर से शुरू कर दिया जाएगा और अंतिम तारीख 27 अक्टूबर होगी।

Share This Article