Uttarakhand : बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी : बैंकिंग सेक्टर में बंपर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी : बैंकिंग सेक्टर में बंपर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

Sakshi Chhamalwan
4 Min Read
sarkari-naukri-govt-job

सूबे के बेरोजगार युवाओं के लिये खुशखबरी है. प्रदेश के सहकारी बैंकों में जल्द ही भारत सरकार के उपक्रम आईबीपीएस के माध्यम से 177 पदों पर भर्ती होने जा रही है. सहकारिता मंत्री ने इस भर्ती प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने और जल्द ही भर्ती विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए हैं.

सहकारी बैंकों में शीघ्र होगी बंपर भर्ती

सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सहकारिता विभाग के अंतर्गत जिला सहकारी बैंकों एवं राज्य सहकारी बैंकों के वर्ग-1, 2 एवं 3 के कुल रिक्त 177 पदों पर शीघ्र भर्ती की जायेगी. वर्ग-1 के अंतर्गत वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के 8 पद, वर्ग-2 में कनिष्ठ शाखा प्रबंधक के 65 पद और वर्ग-3 के तहत लिपिक/कैशियर के 104 पद शामिल हैं.

आईबीपीएस को सौंपी परीक्षा की जिम्मेदारी

मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिये इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (आईबीपीएस) को जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय उपक्रम आईबीपीएस के माध्यम से पारदर्शिता तरीके से सहकारिता विभाग में दो बार भर्ती हो चुकी है. आईबीपीएस भारत सरकार का एकमात्र संस्था है जो राष्ट्रीयकृत बैंकों के कार्मिकों की भर्ती करती है.

मंत्री ने दिए भर्ती विज्ञापन जारी करने के निर्देश

उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जो सहकारी बैंक के कार्मिकों की भर्ती के लिये इसी संस्था को चुना है ताकि पारदर्शिता तारीके से भर्ती की जा सके और योग्य युवाओं को मौका मिल सके. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने और जल्द ही आईबीपीएस के माध्यम से इसका भर्ती विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए हैं. मंत्री ने कहा कि इस भर्ती का उद्देश्य सहकारी बैकों में रिक्त पदों को भरकर उनकी कार्यक्षमता को और बढ़ाना है.

उत्तराखंड में सुधर रहा सहकारी बैंकों का प्रदर्शन

मंत्री ने बताया कि प्रदेश में सहकारी बैंकों का प्रदर्शन लगातार सुधर रहा है. अधिकतर सहकारी बैंक लाभ की स्थिति में है और बैंकों का एनपीए भी काफी कम हुआ है. उन्होंने बताया कि जिला सहकारी एवं राज्य सरकारी बैंकों में वित्तीय लेन-देन पहले की तुलना में तेजी से बढ़ रहा है. निजी व राष्ट्रीयकृत बैंकों की भांति सहकारी बैंकों में भी बैंकिंग सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. मंत्री ने बताया कि जगह-जगह नए एटीएम खोले गये हैं.

मंत्री ने कहा चारधाम यात्रा मार्ग, पर्यटक स्थलों व दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल ATM वैन के माध्यम से सेवाएं दी जा रही है. इसके अलावा बैंकों द्वारा उपभोक्ताओं को नेट बैंकिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही अन्य बैंकिंग सुविधाओं पर भी बैंक फोकस कर रहे हैं. जिससे सहकारी बैंकों पर उपभोक्ता का भरोसा बढ़ रहा है. सहकारी बैंकों में उपभोक्ताओं को आसान दरों पर ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा विभिन्न सहकारी योजनाओं का लाभ भी आम लोगों को बैंकों के माध्यम से दिया जा रहा है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।