Highlight : रुद्रपुर में वसूली का खेल, कांग्रेस पार्षद पर लगे वसूली के आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुद्रपुर में वसूली का खेल, कांग्रेस पार्षद पर लगे वसूली के आरोप

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
dev bhoomi live news

dev bhoomi live newsरुद्रपुर : नगर निगम में अवैध वसूली का मामला सामने आया। वसूली कोई और नहींं, बल्कि खुद नगर निगम का पार्षद करवाता था। इंदिरा चौक पर ट्रकों से जबरन अवैध वसूली कर रहे दो युवकों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। पुलिस ने कांग्रेस नेता को नामजद करते हुए दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोपी पार्षद कांग्रेस नेता बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार इंदिरा चौक से होकर गुजर रहे ट्रकों से बाइक और बुलेट सवार कुछ युवक जबरन पार्किंग के नाम पर 200-300 रुपये की वसूली कर रहे थे। चालकों ने विरोध किया तो वे मारपीट पर उतर आए। लोगों ने युवकों की जमकर धुनाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में बताया कि पार्किंग ठेकेदार नगर निगम पार्षद मोहन खेड़ा और उनके भतीजे कशिश खेड़ा के कहने पर  ट्रकों से वसूली करते थे  उन्हीं के कहने पर  ट्रक चालकों से मारपीट की।

Share This Article