Nainital : अब्दुल मलिक से वसूली की कार्रवाई शुरू, ढाई करोड़ से अधिक का मांग पत्र किया आरोपी के घर चस्पा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अब्दुल मलिक से वसूली की कार्रवाई शुरू, ढाई करोड़ से अधिक का मांग पत्र किया आरोपी के घर चस्पा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
ABDUL MALIK हल्द्वानी हिंसा : पूछताछ में कहानियां गढ़ रहा मलिक, साक्ष्य जुटाने के लिए अन्य राज्य में ले जाने की तैयारी

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के खिलाफ पुलिस ने वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मलिक के खिलाफ नगर निगम की संम्पति को नुकसान पहुंचाने, वाहन जलाने के संबंध में आरोपी के खिलाफ आरसी जारी कर दी है। बीते सोमवार को मलिक के घर पर तहसीलदार ने 2.68 करोड़ का मांग पत्र चस्पा कर दिया है।

अब्दुल मलिक के घर चस्पा किया नोटिस

बता दें आठ फरवरी को मलिक के बगीचे से अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए उपद्रव में नगर निगम की जेसीबी, वाहन सहित कई सामान को जलाया गया और लूट लिया गया था। इस मामले में नगर निगम ने अब्दुल मलिक को मुख्य आरोपी माना था। अब प्रशासन की ओर से आरोपी को 2.44 करोड़ का नोटिस भेजा गया था।

मलिक से वसूली जाएगी 2.68 करोड़ की धनराशि

अब्दुल मलिक उस समय फरार था। इस कारण मलिक ने नोटिस प्राप्त नहीं किया। इसके बाद नगर निगम ने इसकी आरसी काटकर जिलाधिकारी वंदना को भेज दी थी। डीएम ने तहसीलदार को आरसी भेजकर वसूली के आदेश दिए हैं। वसूली का खर्च लगाकर यह धनराशि 2.68 करोड़ पहुंच गई है।

जेल में है आरोपित अब्दुल मलिक

सोमवार को तहसीलदार सचिन कुमार अब्दुल मलिक के आवास पहुंचे। मांग पत्र चस्पा करते हुए 11 मार्च तक का समय दिया गया है। इसमें कहा गया है कि यह धनराशि जमा करें या न्यायालय में आकर अपना पक्ष रखें। तहसीलदार सचिन कुमार ने बताया कि हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक फिलहाल जेल में है। मंगलवार को जेल में मांग पत्र रिसीव कराया जाएगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।