Bageshwar : उत्तराखंड कांग्रेस में बगावत तेज, दावेदार ने कहा- हरीश रावत का नौकर बनने वाले को ही मिलता है टिकट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड कांग्रेस में बगावत तेज, दावेदार ने कहा- हरीश रावत का नौकर बनने वाले को ही मिलता है टिकट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
congress flag uttarakhand news

कांग्रेस से टिकट के दावेदार सज्जन लाल टम्टा ने खुलकर पत्रकारों के सामने आए।

बागेश्वर : उत्तराखड कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट से कई खुश तो कई नाराज हुए। भाजपा के बाद अब कांग्रेस में बगावत के सुर उठने लगे हैं। कांग्रेस में बगावत तेज हो गई है। आपको बता दें कि बागेश्वर सीट पर कांग्रेस के दावेदार सज्जन लाल टम्टा टिकट ना मिलने से नाराज हैं। उन्होंने कांग्रेस पर भड़ास निकालते हुए कहा कि हरीश रावत का नौकर बनने वाले को ही टिकट मिलता है। उन्होंने कहा कि वो अपने समर्थकों संग कांग्रेस से सामूहिक इस्तीफा देंगे और बागेश्वर और कपकोट विधानसभा से चुनाव भी लड़ाएंगे।

रविवार को कांग्रेस से टिकट के दावेदार सज्जन लाल टम्टा ने खुलकर पत्रकारों के सामने भड़ास निकाली और कहा कि जिन लोगों ने पार्टी के लिए समय दिया उनका पार्टी ने तिरस्कार किया। जिन्होंने अपना पैंसा बर्बाद किया उन्हें टिकट नहीं दिया गया। कहा कि वह पार्टी में रहकर अपना भविष्य खराब नहीं कर सकते हैं।

सज्जन लाल टम्टा ने कहा कि पार्टी के पास एक कार्यालय तक नहीं था। भैरव नाथ टम्टा ने 60 हजार रुपये देकर कार्यालय खुलवाया। इसके अलावा सभी ने 10 से 20 हजार रुपये की मदद भी की। हरीश रावत के यहां मुख्यमंत्री काल में उनके यहां नौकरी करने वाले को टिकट दे दिया गया है। कहा कि दास जिले में एक प्रतिशत भी नहीं हैं।शिल्पकारों के मतों का दोहन नहीं होने दिया जाएगा। यह शिल्पकारों के साथ अन्याय है। सभी टिकट मांगने वाले प्रत्याशियों का पैंसा वापस किया जाए। कहा कि आम आदमी पार्टी के बसंत कुमार का भी उन्हें फोन आया था। कहा कि नाराज प्रत्याशियों में एक को विधानसभा बागेश्वर और वह स्वयं कपकोट विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। ताकि कांग्रेस को पता चले कि जमीनी कार्यकर्ता की अवहेलना क्या होती है। सोमवार को कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफा देंगे।

Share This Article