Haridwar : उत्तराखंड कांग्रेस में बगावत, दिग्गज नेता अपने 1000 समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड कांग्रेस में बगावत, दिग्गज नेता अपने 1000 समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
congress flag uttarakhand news

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत को टिकट दिए जाने के बाद कांग्रेसियों का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी के चलते क्षेत्र के चलचित्र कांग्रेसी नेता जगपाल सिंह सैनी 1000 समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि केंद्र में मां बेटे ने और प्रदेश में बाप बेटी ने कांग्रेस को खो दिया है. इसीलिए अब कांग्रेस में कुछ नहीं बचा. आज बीजेपी कार्यकर्ताओं का सम्मान कर रही है, सब को बारी-बारी सक्रिय नेताओं को आगे बढ़ने का मौका देने वाली पार्टी सिर्फ बीजेपी है।

इस क्षेत्र में स्वामी यतीश्वरानंद द्वारा चौहमुखी विकास किया गया है। इसी के कारण उनकी जीत सुनिश्चित है और अनुपमा रावत को सीट पर भारी नुकसान झेलना पड़ेगा क्योंकि हरीश रावत भी सीट पर 10 हज़ार से ज्यादा भारी अंतर से हार गए थे।

Share This Article