हल्द्वानी: टिकट बंटवारे के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है। अब भाजपा की अब तक सेफ सीट मानी जाने वाली कालाढूंगी सीट पर भी बगावती तेवर नजर आ रहे हैं। पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
टिकट नहीं मिलने से गजराज बिष्ट नाराज बताए जा रहे हैं। इस सीट पर पार्टी ने दोबारा कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को टिकट दिया है। गजराज बिष्ट कालाढूंगी विधानसभा के लिए आज नामांकन करेंगे। गजराज बिष्ट लंबे समय से टिकट देने की मांग कर रहे है, लेकिन उनको आज तक टिकट नहीं मिला है।
गजराज बिष्ट के मैदान में उतरने से इस सीट पर भाजपा के लिए खतरा बढ़ गया है। कांग्रेस ने भी महेश शर्मा को मैदान में उतारा है, जिनकी कालाढूंगी सीट पर अच्छी पकड़ है और पिछले कई सालों से तैयारी कर रहे हैं। गजराज बिष्ट भी अच्छी पकड़ है। ऐसे में बंशीधर भगत के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।