National : राम मंदिर की छत से पानी टपकने की वजह आई सामने, जानिए निर्माण समिति ने क्या बताया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राम मंदिर की छत से पानी टपकने की वजह आई सामने, जानिए निर्माण समिति ने क्या बताया

Renu Upreti
2 Min Read
Reason behind water dripping from roof of Ram temple revealed
Reason behind water dripping from roof of Ram temple revealed

हाल ही में अयोध्या के राम मंदिर में मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने सोमवार को दावा किया था कि मंदिर की छत से पानी टपक रहा है। देखते ही देखते यह खबर काफी वायरल हुई। जिसके बाद मंदिर निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे। हालांकि अब राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने सफाई दी है।

पानी टपकने की बताई यह वजह

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने सफाई दी कि मैंने खुद मंदिर की पहली मंजिल से बारिश का पानी टपकते हुए देखा है। इसके पीछे की वजह यह है कि अभी मंदिर की दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे इसकी छत पूरी तरह से खुली है। इसलिए वहां पानी भर गया और छत से नीचे भी टपका। इस तरह खुले फर्श पर पानी टपक सकता है। लेकिन अगले महीने के अंत तक दूसरी मंजिल की छत बंद हो जाएगी। इसके बाद समस्या नहीं होगी।

गर्भगृह में जल निकासी नहीं है- नृपेंद्र मिश्र

वहीं गर्भगृह में भरे पानी को लेकर नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि गर्भगृह में जल निकासी नहीं है, इसलिए पानी को मैन्यूअली ही अवशोषित किया जाता है। बाकी सभी मंडपों में ढलान भी है और निकासी की व्यवस्था भी है। इसलिए वहां पानी एकत्रित नहीं हो रहा। लेकिन यहां पानी जमा हो रहा है। उन्होनें कहा मंदिर निर्माण समिति करोड़ो रामभक्तों को आश्वस्त करना चाहती है कि मंदिर निर्माण में कोई खामी नहीं है और न ही कोई लापरवाही बरती गई है।

राम पथ की सड़क भी धंसने लगी

इसी के साथ प्री मानसून की हल्की बारिश में ही राम पथ की सड़क भी धंसने लगी है। सहादतगंज से नया घाट तक लगभग साढ़ें 13 किलोमीटर लंबी इस सड़क का काम हाल ही में पूरा हुआ है। इन जगहों पर गहरे गड्ढे हो गए थे।

Share This Article