Big News : धामी कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त, पढ़ें अहम फैसले - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

धामी कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त, पढ़ें अहम फैसले

Yogita Bisht
2 Min Read
कैबिनेट बैठक खत्म

धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के तहत अटल आयुष्मान योजना के तहत डायलिस में शत-प्रतिशत प्रतिपूर्ती होने का फैसला लिया गया है। अब तक 50 प्रतशित पूर्ति होती थी।

धामी कैबिनेट के अहम फैसले

कैबिनेट कैठक में सेवायोजन विभाग के तहत 630 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को डॉलर एक्सचेंज को मंजूरी मिली है। ऊर्जा विभाग के तहत लखवाड़ बांध योजना को लेकर कई बिंदुओं को मंजूरी मिल गई है। उत्तराखंड सेवा क्षेत्र के तहत जो उद्योग लगते हैं वो यू्आईडीबी के तहत संचालित होंगी। पर्यटन विभाग के तहत होटल मैनेजमेंट की नियमावली को मंजूरी दी गई है।

कैलाश क्षेत्र में हैली दर्शन को मंजूरी

हैली सेवा द्वारा कैलाश दर्शन को मंजूरी मिल गई है। काशीपुर में गढ़ी नेगी क्षेत्र नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग के तहत जो छात्र पीएचडी करते हैं उन्हें किसी मद से छात्रवृति नहीं मिलती है। अब उन्हें सरकार पांच हजार रुपए महीने देगी।

शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती के मानक को प्राथमिक शिक्षक के लिए बदला गया है। अब बीएड की जगह डीएलएड ही मान्य होगा। हर्रावाला में कैंसर अस्पताल और हरिद्वार मातृ शिशु अस्पताल को पीपीपी मो पर चलाने को मंजूरी मिल गई है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।