Big News : खुशखबरी : केदारनाथ पहुंचना अब होगा और आसान, यहां तक ट्रेन से पहुंच पाएंगे आप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खुशखबरी : केदारनाथ पहुंचना अब होगा और आसान, यहां तक ट्रेन से पहुंच पाएंगे आप

Yogita Bisht
3 Min Read
केदारनाथ तक ट्रेन चलाने की तैयारी

केदारनाथ यात्रा पर आने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। अब केदारनाथ धाम की यात्रा और भी आसान होने वाली है। आप ट्रेन से रूद्रप्रयाग जिले तक पहुंच सकते हैं। जहां से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर बाबा केदार का धाम स्थित है। ट्रेन के शुरू होने के साथ ही आप केदारनाथ यात्रा कम समय में ही पूरी कर लेंगे।

केदारनाथ पहुंचना अब होगा और आसान

आपको बता दें कि धारी देवी से लगभग 20 किमी रेलवे ट्रैक से दूरी तय कर केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले यात्री रुद्रप्रयाग जिले में प्रवेश कर लेंगे। रूद्रप्रयाग जिले में दो रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। तिलणी-सुमेरपुर और घोलतीर में रेलवे स्टेशन बनाए जाने प्रस्तावित हैं। धारी देवी से नरकोटा में 24 मीटर के पुल से गुजरने के बाद रेल यहां तक पहुंचेंगी।

इस रेलवे स्टेशन पर दो प्लेटफार्म होंगे। आपको बता दें कि इस पूरे ट्रैक पर अधिकांश रेल सुरंगों से होकर गुजरेगी। इस रेल से 30 से ज्यादा गांव रेलवे कनेक्विटी से जुड़ जाएंगे। इस स्टेशन से केदारनाथ की दूरी महज 92 किमी रह जाएगी।

कार्तिक स्वामी मंदिर तक पहुंच भी होगी आसान

आपको बता दें कि रूद्रप्रयाग जिले में कार्तिक स्वामी मंदिर स्थित है। रेल आने से यहां तक भी पहुंच आसान हो जाएगी। कार्तिक स्वामी मंदिर में हर साल लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। आपको बता दें कि अब तक केदारनाथ धाम और कार्तिक स्वामी मंदिर तक श्रद्धालु ऋषिकेश से सड़क के रास्ते वाहन के जरिए पहुंचते हैं। अभी वाहन से ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग तक पहुंचने में तीन घंटे का समय लगता है जबकि ट्रेन के शुरू हो जाने के बाद दो घंटे में ही ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग पहुंच जाएंगे।

भूस्खलन होने पर भी नहीं होगी यात्रियों को परेशानी

चारधाम यात्रा मार्ग और केदारनाथ यात्रा पर अक्सर भूस्खलन होने के कारण हाईवे बंद हो जाता है। जिस कारण यात्री रास्तों में ही फंस जाते हैं। लेकिन ट्रेन से यात्रियों को इस दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही यात्री आरामदायक यात्रा के साथ बाबा केदार के धाम पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही विश्व के सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर तुंगनाथ तक का सफर भी आसान हो जाएगा।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।