Sports : RCB Vs SRH Playing 11: क्या जीत की पटरी पर लौटेगी बेंगलुरु या फिर हैदराबाद मारेगी बाजी? जानें टीमों की संभावित प्लेइंग 11 - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

RCB vs SRH Playing 11: क्या जीत की पटरी पर लौटेगी बेंगलुरु या फिर हैदराबाद मारेगी बाजी? जानें टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Uma Kothari
2 Min Read
RCB vs SRH Playing 11

IPL 2024 के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) आमने-सामने होगी। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने जा रहा है। जहां पैट कमिंस की SRH पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर बनी हुई है। तो वहीं बेंगलुरु की टीम 10वें स्थान यानी सबसे नीचे मौजूद है। ऐसे में आज के इस मुकाबले में जहां RCB अपनी स्थिति बेहतर करने की कोशिश करेगी। तो वहीं SRH टॉप तीन में जाने का प्रयास करेगी।

क्या कहते है आंकड़े ( RCB vs SRH)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के आंकड़ों को देखा जाएं तो दोनों ही टीमें 23 बार आमने सामने आई है। जिसमें हैदराबाद ने 12 और बेंगलुरु ने 10 मैच अपने नाम किए है। पिछले पांच मुकाबलों को देखा जाएं तो RCB ने तीन और SRH ने दो मुकाबलों में जीत हासिल की है।

ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म चिंता का विषय

बेंगलुरु के ग्लेन मैक्सवेल फॉर्म में नहीं चल रहे है। जिसके चलते टीम उनकी जगह आज कैमरन ग्रीन को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है। तो वहीं हैदराबाद के मयंक अग्रवाल पूरी तरह से फिट हो गए है। ऐसे में वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बैटिंग करने आ सकते हैं।

टीमों की संभावित प्लेइंग-11 (RCB vs SRH Playing 11)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल/कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ले, विजयकुमार विशाक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप,।

इम्पैक्ट प्लेयर: सौरव चौहान

सनराइजर्स हैदराबाद(SRH): ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, जयदेव उनादकट।

इम्पैक्ट प्लेयर: राहुल त्रिपाठी/मयंक अग्रवाल।

Share This Article