RCB vs PBKS Final: जिस मुकाबले का इंतज़ार पूरे सीज़न किया गया। वो घड़ी आखिरकार आ ही गई है। IPL 2025 का फाइनल आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है। लेकिन मैदान के अंदर जितनी टेंशन है उससे कहीं ज़्यादा नज़रे आसमान पर टिकी हुई हैं।
जी हां अहमदाबाद का मौसम फैंस की धड़कनें बढ़ा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो शाम 6 बजे के आसपास बारिश की आशंका लगभग 50% तक बनी हुई है। हालांकि मैच शुरू होने तक इसमें गिरावट आ सकती है। लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है। यही वजह है कि हर किसी के मन में अब एक ही सवाल है। अगर बारिश ने खेल बिगाड़ दिया तो फिर ट्रॉफी किसे मिलेगी?
ये भी पढ़े:- आज नहीं होगा IPL 2025 Final ? अब इस दिन खेला जाएगा RCB vs PBKS के बीच मुकाबला!
बारिश ने अगर दोनों दिन खेल रुकवाया, तो क्या होगा?
BCCI के नियमों के मुताबिक अगर फाइनल मैच किसी वजह से पूरा नहीं हो पाता और रिजर्व डे पर भी हालात नहीं सुधरे। ऐसे में ट्रॉफी उस टीम को दी जाएगी जो लीग स्टेज में टॉप पर थी। इस बार वो टीम है पंजाब किंग्स।
यानि अगर बारिश ने मैच में खलल डाला और खेल का नतीजा नहीं निकल पाया तो पंजाब किंग्स को सीधे IPL चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा। दूसरी तरफ RCB के फैंस के लिए ये एक और दिल तोड़ने वाली कहानी बन सकती है क्योंकि अब तक RCB ने एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। अगर इस बार भी हाथ खाली रहे तो निराशा गहरी होगी।
मौसम बिगाड सकता है खेल
3 जून को होने वाले इस बड़े मुकाबले के लिए BCCI ने पहले ही 4 जून को रिजर्व डे के तौर पर तय कर रखा है। स्टेडियम में सारी तैयारियां पूरी हैं। पिच से लेकर लाइट्स तक सब एकदम रेडी हैं। लेकिन प्लानिंग के बीच अगर मौसम ही धोखा दे गया तो फिर मुकाबला बारिश बनाम किस्मत बन जाएगा।
मैच कब और कहां देख सकते हैं?
- मैच: RCB vs PBKS
- स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- टॉस: शाम 7:00 बजे
- पहली गेंद: 7:30 बजे
- लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
- ऑनलाइन स्ट्रीमिंग: JioCinema पर फ्री