Sports : RCB Vs LSG: लखनऊ और बैंगलोर के बीच मुकाबला आज, जानें कैसी रहेगी पिच और मौसम का हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

RCB vs LSG: लखनऊ और बैंगलोर के बीच मुकाबला आज, जानें कैसी रहेगी पिच और मौसम का हाल

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
RCBVSLSG

IPL 2023 का 43वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आपस में भिड़ेंगे। दोनों ही टीमों के बीच ये मैच लखनऊ के होम ग्राउण्ड अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में होगा। पिछले मैच में लखनऊ ने पंजाब को बड़े ही आसानी से हरा दिया था। वहीं बैंगलोर ने पिछले मैच में हार का स्वाद चखा था।

इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

आज का ये मुकाबला इकाना स्टेडियम में हो रहा है।  यहां की  पिच गेंदबाजों के लिए सहायक है। इसमें दोनों स्पिन और तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस मैदान में अब तक चार आईपीएल मैच खेले गए है। झा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को दो बार जीत मिली है।

तो वहीं दो बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम मुकाबला जीती है। इस पिच में सबसे बड़ा स्कोर इस सीजन का 196  रनों का है। जबकि इस पिच में लोवेस्ट स्कोर 121 रनों का है। इस मैदान पर 135 रनों का लक्ष्य भी दिया गया है। जिसको टीम ने अच्छे से डिफेंड भी किया है।

लखनऊ की बात करे तो टीम ने अपने होमेग्राउण्ड में चार मुकाबले खेले है। जिसमें से टीम ने दो मुकाबले अपने नाम किए है। तो वहीं दो बार टीम को  हार का स्वाद चखना पड़ा।

कैसा रहेगा लखनऊ में मौसम का हाल ?

RCB  और LSG  के बीच लखनऊ में ये मुकाबला होना है। मैच में बारिश होने के आसार है। दिन के समय आसमान में बादल होंगे। मैच में बारिश होने के आसार बहुत कम है। लेकिन हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है। छींटे पड़ने के कारण मैच देर में शुरू होने की आशंका जताई जा रही है।

RCB का पलड़ा है भारी

अब तक RCB और LSG के बीच तीन मुकाबले खेले गए है। जिसमें से बैंगलोर को  दो मुकाबलों में जीत मिली है। तो वहीं एक मैच लखनऊ ने जीता है। लखनऊ की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार है। अक्सर इस मैदान में छोटा लक्ष्य देखने को मिला है। तो ऐसे में गेंदबाजों की इस मैच में एहम भूमिका होगी।

Share This Article