Virat Kohli And Anushka Sharma Emotions: IPL 2024 के 68वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB vs CSK) ने मात देकर प्लेऑफ में जगह बना ली। ऐसे में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की आखों से आंसू आ गए। दोनों के आखों से ख़ुशी के आसूं छलक आए। ऐसे में ये खूबसूरत मूमेंट कैमरे में कैद हो गया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा हैं।
Virat Kohli और अनुष्का शर्मा हुए इमोशनल
रोमांच से भरे इस मुकाबले में RCB की जीत के बाद टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में विराट कोहली पहले अग्ग्रेसिवे दिखाई दिए।
जिसके बाद उनका इमोशनल मूमेंट भी दिखाया गया। खोली ने जीत का जश्न मनाया। ऐसे में उनकी आखों से ख़ुशी के आंसू निकल आए। स्टेडियम में अनुष्का शर्मा के जीत के जश्न को भी दिखाया गया। जहां वो अपने इमोशन काबू नहीं कर पाई और इमोशनल हो गई।
बेंगलुरु ने प्लेऑफ में बनाई जगह
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई और बेंगलुरु की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में बेंगलुरु की टीम ने पांच विकेट खोकर 218 रन बनाए।
ऐसे में इस मैच में कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 54 रनों की पारी खेली। जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल है। इसके अलावा किंग कोहली ने 47 रन बनाए। चेन्नई की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो 20 ओवर में 191 रन ही बना सकी। जिससे बेंगलुरु ये मुकाबला 27 रनों से जीत लिया।