RCB Victory Parade Timings: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार वो कर दिखाया जिसका इंतज़ार 17 साल से था। रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम(RCB) ने IPL 2025 का फाइनल जीत लिया। टीम ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर अपने नाम ये ट्रॉफी कर ली है। इस जीत के बाद जहां अहमदाबाद में जश्न मना। वहीं अब बारी है बेंगलुरु की सड़कों पर धूम मचाने(Victory Parade) की।
कहां से शुरू होगी ये ग्रैंड परेड? RCB Victory Parade
RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद आज यानी 4 जून को बेंगलुरु में टीम की विक्टरी परेड निकाली जा रही है। इसका आगाज़ शहर के दिल विधान सौधा से होगा और यात्रा सीधे एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम तक पहुंचेगी। टीम के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसे लेकर आधिकारिक ऐलान किया गया है।
कितने बजे से शुरू होगी परेड? RCB Victory Parade Timings
विजय यात्रा का समय दोपहर 3:30 बजे से है। RCB ने सोशल मीडिया पर लिखा, “ये परेड है आपकी—12th मैन आर्मी के लिए। हर साल के इंतजार, हर खुशी और हर आंसू का ये ताज, आज आपके सिर पर है।” यानी ये जश्न सिर्फ खिलाड़ियों का नहीं हर उस फैन का है जो सालों से RCB को दिल से चाहता रहा।
कहां और कैसे देखें ये परेड? Where to watch RCB Victory Parade
इस ऐतिहासिक पल को आप मिस नहीं कर सकते।
- TV पर: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।
- मोबाइल पर: लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema और Disney+ Hotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी देखी जा सकेगी।
टीम के तमाम खिलाड़ी विराट कोहली से लेकर कप्तान रजत पाटीदार तक इस परेड में शामिल होंगे। पूरी RCB यूनिट खुले रथ पर सवार होकर बेंगलुरु की गलियों से होते हुए फैंस का आभार जताएगी।