Sports : RCB Playoff: IPL 2024 में लखनऊ के खिलाफ दिल्ली की जीत से बेंगलुरु फायदें में, जानिए प्लेऑफ का गणित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

RCB Playoff: IPL 2024 में लखनऊ के खिलाफ दिल्ली की जीत से बेंगलुरु फायदें में, जानिए प्लेऑफ का गणित

Uma Kothari
3 Min Read
IPL 2024 RCB PLAYOFF DC VS LSG

RCB Playoff Scenario: IPL 2024 को मंगलवार को हुए 62वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स (DC vs LSG) ने मात दे दी। इस जीत के साथ दिल्ली ने लखनऊ को 16 प्वाइंट्स तक जाने से रोक दिया। सिर्फ दिल्ली को ही इस जीत फायदा नहीं हुआ है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी ये फायदे की बात है। ऐसे में आइए जानते हैं प्लेऑफ में जाने के लिए आरसीबी(RCB Playoff) का गणित।

RR ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

दिल्ली ने लखनऊ को 19 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले लखनऊ ने गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने चार विकेट खोकर 208 रनों की पारी खेली। जिसके जवाब में LSG नौ विकेट गवाकर 189 रन ही बना सकी।

ऐसे में इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। RR ने 12 मैचों में 16 अंक हासिल कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया।इसके साथ ही बेंगलुरु का भी प्लेऑफ के लिए रास्ता आसान हो गया। दिल्ली ने अपना लास्ट लीग मैच खेलकर 14 प्वाइंट्स अपने नाम कर लिए।

DC VS LSG

दो स्थान के लिए पांच टीमों में जंग जारी

ऐसे में अब दो सीटों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद रेस में बानी हुई है। जहां हैदराबाद को छोड़कर बाकी टीमों ज्यादा से ज्यादा केवल 14 अंक ही अपने नाम कर सकती है।

ऐसे में जिस भी टीम का बेहतर नेट रन रेट होगा। वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। ऐसे में चेन्नई के बाद बेंगलुरु का नेट रन रेट सबसे बेहतर है। बात करें हैदराबाद की तो टीम ने 12 मैचों में 14 अंक हासिल किए है। टीम के पास 16 अंक अपने नाम करने का मौका है।

बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ में जाने का रास्ता हुआ आसान(RCB Playoff)

बेंगलुरु का अंतिम लीग मैच चेन्नई के साथ है। ऐसे में अगर आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे चेन्नई को हराना होगा। अगर चेन्नई ये मैच हर जाती है तो वो प्लेऑफ की रे से लगभग बहार ही हो जाएगी। ऐसे में देखना ये होगा की कोनसी टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी।

Share This Article