National : RBI को मिली 11 जगहों पर बम से उड़ाने की धमकी, इन दो नेताओं का मांगा इस्तीफा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

RBI को मिली 11 जगहों पर बम से उड़ाने की धमकी, इन दो नेताओं का मांगा इस्तीफा

Renu Upreti
1 Min Read
RBI received bomb threats at 11 places

रिजर्ल बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिस में एक धमकी भरा ईमेल आया है। जिसने भी ये पढ़ा उनके होश उड़ गए। ईमेल में कई बैंको में बम रखने की धमकी दी गई थी। ईमेल भेजने वाल ने खुद को खिलाफत इंडिया के होने का दावा किया है। धमकी देने वाले ने कहा कि उसने मुंबई में 11 जगहों पर बम रखा है।

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार ईमेल में लिखा था कि आरबीआई ऑफिस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में बम रखा गया है। ईमेल के माध्यम से आरबीआई गवर्नर शक्तिदास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई। इस ईमेल के मुताबिक, धमाका आज दोपहर डेढ़ बजे होना था, हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं। पुलिस ने सभी जगह जाकर जांच की लेकिन कुछ भी कहीं भी संदिग्ध नहीं मिला। इस संदर्भ में MRA मार्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

national news
TAGGED:
Share This Article