Highlight : RBI ने आपको दी है ये बड़ी राहत, दबाव के बाद भी जेब पर नहीं बढ़ाया बोझ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

RBI ने आपको दी है ये बड़ी राहत, दबाव के बाद भी जेब पर नहीं बढ़ाया बोझ

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
SHAKTIKANT DAS RBI

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। लगातार चौथी बार ऐसा है कि RBI ने रेपो रेट में बदलाव नहीं किया है। आरबीआई के इस फैसले से होम, कार समेत तमाम तरह के लोन लेने वालों को बड़ी राहत मिली है।

नहीं बढ़ाया रेपो रेट

बाजार के जानकारों को आशंका थी कि आरबीआई इस बार रेपो रेट में इजाफा कर सकता है। इस बात की आशंका इसलिए भी थी क्योंकि अगस्त में खुदरा महंगाई की दर 6.83% रही थी। यह आरबीआई के महंगाई दर को 2 से 6 फीसदी के दायरे में रखने के लक्ष्य से बाहर है। इसी के चलते माना जा रहा था कि आरबीआई महंगाई कम करने के लिए रेपा रेट बढ़ा देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

GDP को लेकर जताया अनुमान

आरबीआई गवर्नर ने मौद्रिक पॉलिसी की घोषणा करते हुए कि ग्लोबल चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी। आरबीआई ने जीडीपी ग्रोथ रेट को बरकरार रखा है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जीडीपी की दर 6 फीसदी पर बरकरार रखा है। 

चार फीसदी की महंगाई दर है लक्ष्य

आरबीआई मौद्रिक पॉलिसी की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि सब्जियों के दाम में कमी आई है। इसका असर सितंबर महीने की महंगाई दर पर देखने को मिलेगा। महंगाई दर में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि ऊंची महंगाई दर भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए खतरा है। उन्होंने बताया कि मौद्रिक पॉलिसी में शामिल सभी सदस्य रेपो रेट को स्थिर रखने के पक्ष में मत दिया। गवर्नर ने कहा कि आरबीआई का लक्ष्य महंगाई दर को 4 फीसदी लाने का है। हम उस लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं। हालांकि, हम विकास के साथ तालमेल कर महंगाई को धीरे-धीरे कम करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। 

TAGGED:
Share This Article