भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Ashwin Retirement) ले लिया है। उन्होंने भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही सीरीज के बीच संन्यास का ऐलान किया है। बता दें कि गाबा में हुआ तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने इस बात की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी थी।
उनके रिटायरमेंट से एक सुनहरा अध्याय खत्म हो गया है। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अश्विन ने 287 मैचों में 765 विकेट चटकाए है। बता दें कि साल 2016 में वो ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर भी रह चुके है। उनके नाम टेस्ट में करीब 537 विकेट है। भारत के लिए वो दूसरे सफल बॉलर हैं। बल्ले से भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में उनके रिटायरमेंट के बाद चलिए एक नजर उनके क्रिकेटिंग करियर की तरफ भी डाल लेते है।

अश्विन का टेस्ट करियर (Ravichandran Ashwin Test Career)
बता दें कि 2011 से अश्विन भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। कई बार उन्होंने अपने दम पर टीम को जीत की तरफ ले गए। बता दें कि टेस्ट में उनके नाम करीब 537 विकेट हैं। उन्होंने 37 बार एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए है। दुनिया में ये कारनामा करने वाले वो दूसरे क्रिकेटर हैं।
सबसे ज्यादा पारियों में फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज
बता दें कि अश्विन के नाम 37 फाइव विकेट हॉल है। जो कि किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा है। इस लिस्ट में उनके बाद दिग्गज गेंदबाज कुंबले आते है। उन्होंने 35 बार पांच विकेट हॉल लिए है। दुनियाभर की बात करें तो ये रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मरलीधरन के नाम है। उन्होंने 67 परियों में पांच विकेट हॉल लिया है। इस लिस्ट में अश्विन और शेन वॉर्न संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे सफल गेंदबाज
बता दें कि अश्विन टेस्ट में 537 विकेट लेकर भारतीय टीम के लिए दूसरे सबसे सफल गेंदबाज है। दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के बाद अश्विन टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर है। उनके आगे अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं।
धोनी के बराबर शतक

बल्ले से भी अश्विन ने कई महत्वपूर्ण पारिया खेली है। टेस्ट में उनके नाम 3503 रन है। जिसमें छह शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने टेस्ट में छह शतक जड़कर पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बराबरी की है।
अश्विन का वनडे-टी20 करियर (Ravichandran Ashwin T20-ODI Career)
वनडे क्रिकेट में भी अश्विन के नाम 156 विकेट है। साथ ही 116 मैचों में उन्होंने 707 रन भी बनाए है। टी20 की बात करें तो अश्विन ने 65 मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 72 विकेट चटकाए है। 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम में अश्विन भी शामिल थे।
Ravichandran Ashwin के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन ने एक बैट्समैन के रूप में 20 मौकों में अर्धशतक या फिर उससे अधिक रन बनाए है। गेंदबाजी की बात करें तो वो 30 से ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक ऐसा नहीं हुआ है। ऐसे में वो ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
बता दें कि इसी साल भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में टेस्ट( IND vs BAN Test) सीरीज खेली गई थी। जहां पर सीरीज के पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने 101वें टेस्ट मुकाबले में 3400 से अधिक रन पूरे किए। जिसमें छह सेंचुरी और 14 अर्धशतक शामिल है। तो वहीं 36 से ज्यादा मौकों पर उन्होंने एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए है।