Uttarakhand : Raveena Tandon बेटी राशा संग पहुंचीं ऋषिकेश, गंगा आरती में हुई शामिल, देखिए Video - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Raveena Tandon बेटी राशा संग पहुंचीं ऋषिकेश, गंगा आरती में हुई शामिल, देखिए Video

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
raveena tandon in rishikesh

Raveena Tandon In Rishikesh: बॉलीवुड की अदाकारा रवीना टंडन(Raveena Tandon) का फिल्मी करियर काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अपने करियर के इतिहास में कई हिट फिल्में दी हैं। ऐसे में आज कल वो उत्तराखंड आई हुई है।

जहां पहले वो बाबा केदार के दर्शन करने केदारनाथ पहुंची। जिसके बाद वो अब ऋषिकेश में है। गुरूवार की सुबह अभिनेत्री ऋषिकेश पहुंची। जहां वो साधु-संतों के साथ गंगा आरती करती हुई दिखाई दी। ऐसेमें उनकी आरती की ये वीडियो social मीडिया पर वायरल हो रही है।

ऋषिकेश में Raveena Tandonने की गंगा आरती

सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की गंगा आरती की वीडियो वायरल हो रही है। ऋषिकेश की इस वीडियो में रवीना पुजारियों के साथ परमार्थ निकेतन घाट पर गंगा आरती करती नज़र आ रही है।

आरती के दौरान अभिनेत्री ने रेड कलर का सूट पहना हुआ है। जिसके साथ उन्होंने शाल भी ओढ़ी है। रवीना अपनी बेटी के साथ गंगा मैया की पूजा कर रही है। साथ ही आरती गाते हुए भी नज़र आ रही है।

Raveena Tandon वर्क फ्रंट

रवीना की फिल्मों की बात करें तो जल्द ही वो रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘घुड़चढ़ी में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, पार्थ समथान और खुशाली कुमार भी नजर आएंगे। इसके अलावा वो ‘पटना शुक्लाट और मल्टी-स्टारर फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में अभी अभिनय करती नज़र आएंगी।

Share This Article