Highlight : दुर्लभ हिम तेंदुआ नेलांग घाटी में चहलकदमी करते आया नजर, कैमरे में कैद हुई खूबसूरत तस्वीरें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दुर्लभ हिम तेंदुआ नेलांग घाटी में चहलकदमी करते आया नजर, कैमरे में कैद हुई खूबसूरत तस्वीरें

Yogita Bisht
2 Min Read
snow-leopard

 गंगोत्री नेशनल पार्क की नेलांग घाटी में हिम तेंदुआ एक बार फिर चहलकदमी करते नजर आया है। हिम तेंदुए की चहलकदमी की खूबसूरत तस्वीरें कैमरे में कैद हुई है। बीआरओ के मेजर ने हिम तेंदुए की फोटो अपने कैमरे में कैद की हैं।

नेलांग घाटी में चहलकदमी करते आया नजर दुर्लभ हिम तेंदुआ

एक बार फिर से उत्तराखंड में हिम तेंदुआ नजर आया है। गंगोत्री नेशनल पार्क की नेलांग घाटी में दुर्लभ हिम तेंदुआ देखा गया है। घाटी में स्थित पागलनाले के पास सीमा सड़क संगठन के मेजर ने हिम तेंदुए की फोटो अपने कैमरे में कैद की है।

Nelong Valley

गंगोत्री नेशनल पार्क में 35 से ज्यादा हिम तेंदुए होने का अनुमान

उत्तराखंड के गंगोत्री नेशनल पार्क में करीब 35 से ज्यादा हिम तेंदुए होने का अनुमान लगाया गया है। समय-समय परहिम तेंदुओं की तस्वीरें कैमरे में कैद होना इस बात के प्रमाण है। इससे पहले भी घाटी में ही पागलनाले के पास बर्फबारी में चहलकदमी करते हिम तेंदुओं को बीआरओ के मेजर बीनू वीएस ने अपने कैमरे में कैद किया है।

नेलांग घाटी में नेलांग व जादूंग क्षेत्र में वन्यजीव संस्थान ने  65 ट्रैप कैमरे लगाए हैं। नेलांग घाटी सहित केदारताल, गोमुख ट्रैक, भैंरोघाटी आदि क्षेत्रों में गंगोत्री नशनल पार्क प्रशासन ने भी 40 ट्रैप कैमरे लगाए हैं।

एक अप्रैल को खुल जाएंगे गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट

गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट एक अप्रैल को खुल जाएंगे। पार्क के गेट खुलने के बाद पार्क में लगे इन कैमरों को निकाला जाएगा। जिससे शीतकाल में हिम तेंदुओं की गतिविधियों का पता चलने की उम्मीद है।

गंगोत्री नेशनल पार्क में हिम तेंदुए के अलावा पार्क क्षेत्र में नीली भेड़, भूरा भालू, लाल लोमड़ी, हिमालयन मोनाल, काला भालू, हिमालयन थार, कस्तूरी मृग और अरगली भेड़ आदि भी पाए जाते हैं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।