Entertainment : Don 3: फरहान अख्तर की फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में आएंगे नज़र, इस दिन रिलीज़ होगा 'डॉन 3' का टीजर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Don 3: फरहान अख्तर की फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में आएंगे नज़र, इस दिन रिलीज़ होगा ‘डॉन 3’ का टीजर

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
RANVEER SINGH

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता आज कल अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म शानदार कमाई कर रही है।

देशभर में फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। तो वहीं वल्डवाइड फिल्म की कमाई जल्द ही २०० करोड़ का आकड़ा पार कर लेगी। ऐसे में रणवीर को लेकर एक अपडेट सामने आ रहा है। खबरों की माने तो फिल्म ‘डॉन ३’ में अभिनेता लीड रोल में नज़र आएंगे।

रणवीर सिंह लीड रोल में आएंगे नज़र

डॉन का नाम सुनते ही जो सबसे पहला नाम सामने आता है वो है अभिनेता अमिताभ बच्चन का। उन्होंने ही सबसे पहले डॉन की भूमिका निभाई थी। जिसके बाद अमिताभ की फिल्म का रीमेक बना। जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में नज़र आए। डॉन २ में भी शाहरुख़ ही मुख्य भूमिका में थे।

लेकिन फिल्म के तीसरे पार्ट यानी की डॉन ३ में शाहरुख़ की जगह रणवीर सिंह का नाम सामने आ रहा है। डायरेक्टर फरहान अख्तर की फिल्म में रणवीर मुख्य भूमिका निभाएंगे। खबरों की माने तो फिल्म के लीड रोल का जल्द ही ऐलान किया जाएगा। जिसके लिए रणवीर ने एक अनाउंसमेंट वीडियो भी शूट किया है। जिसे सोशल मीडिया पर २-३ दिन जारी किया जाएगा।

फिल्म का टीजर

रणवीर सींग अब डॉन के किरदार में नज़र आएंगे। २-३ दिन बाद  ‘डॉन 3’ का टीजर  रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म के टीज़र को मेकर्स सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के साथ रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे है।

तो वही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स फिल्म का टीज़र अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ के साथ भी रिलीज़ कर सकते है। हालांकि अभी तक इस बात पर ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है। ख़बरों की माने तो रणवीर अपबनी अपकमिंग फिल्म बैजू बावरा के बाद ही डॉन ३ की शूटिंग करेंगे।

रणवीर सिंह इन फिल्मों में आएंगे नज़र 

रणवीर सिंह की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो  रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम 3’ में नज़र आएंगे। इसके अलावा वो ‘अपरिचित’ फिल्म के हिंदी रीमेक में भी दिखाई देंगे। साथ ही वो फिल्म बैजू बावरा में  भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे।

Share This Article