Entertainment : आमिर के बाद डीपफेक वीडियो मामलें में Ranveer Singh ने दर्ज कराई FIR, AI की मदद से बनाया अभिनेता का Fake Video - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आमिर के बाद डीपफेक वीडियो मामलें में Ranveer Singh ने दर्ज कराई FIR, AI की मदद से बनाया अभिनेता का Fake Video

Uma Kothari
2 Min Read
Ranveer Singh deepfake video (1)

आए दिन डीपफेक वीडियो के मामलें सामने आ रहे है। कई फेमस सेलेब्रिटीस डीप फेक का शिकार हो गए है। जिसमें अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना सचिन तेंदुलकर आदि के नाम शामिल है।

हाल ही में आमिर खान का भी डीपफाके वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो पॉलिटिक्स से जुड़े अपने विचार बताते नज़र आ रहे थे। ऐसे में अब रणवीर सिंह(Ranveer Singh Deepfake Video) का भी डीप फेक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद अब अभिनेता ने इस मामलें में FIR दर्ज करवा दी है।

डीपफेक वीडियो मामलें दर्ज कराई FIR

हाल ही में रणवीर सिंह और एक्ट्रेस कृति सेनन वाराणसी गए थे। जहां दोनों मनीष मल्होत्रा के फैशन शो का हिस्सा बने। यहीं से रणवीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे में इस वीडियो के लिए रणवीर ने एक पोस्ट शेयर कर सभी को आगाह किया था। AI जनरेटीड इस फेक वीडियो पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने लिखा ‘डीप फेक से बचो दोस्तों।’ जिसके बाद अभिनेता ने इस मामलें में FIR भी दर्ज करवा दी है।

Ranveer Singh इन फिल्मों में आएंगे नजर

रणवीर की आने वाली फिल्मों को देखा जाएं तो आज कल अभिनेता डायरेक्टर रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में बिज़ी है। इस फिल्म में अभिनेता सिंबा का रोल निभाते दोबारा नज़र आएंगे। इसके अलावा रणवीर सिंह फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 में बतौर लीड एक्टर नज़र आएंगे। अभिनेता के अपोजिट फीमेल लीड में कियारा आडवाणी दिखाई देंगी।

Share This Article