Entertainment : RRKPK: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' कर रही छप्परफाड़ कमाई, नौवे दिन किया इतना कलेक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

RRKPK: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ कर रही छप्परफाड़ कमाई, नौवे दिन किया इतना कलेक्शन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
rocky and rani

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ आज कल सुर्खयों में है। 28 जुलाई को रिलीज़ हुई इस फिल्म को आज यानी छह अगस्त को नौ दिन हो गए है।

नौवे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा बरकरार है। फिल्म जल्द ही देश में 100 करोड़ का आकड़ा पार करने के करीब पहुंच गई है। ऐसे में चलिए जानते है की फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है।

नौवे दिन किया इतना कलेक्शन

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की फिल्म की शुरुआत काफी अच्छी थी। पहले तीन चार दिन फिल्म ने जमकर कमाई की। लेकिन उसके बाद फिल्म की रफ़्तार धीमी हो गई थी।

ऐसे में फिल्म के नौवे दिन कमाई में उछाल आया है। फिल्म ने नौवे दिन 11.50 करोड़ की कमाई की है। ये फिल्म के पहले दिन से भी ज्यादा कमाई है। पहले दिन फिल्म ने 11.50 करोड़ का कलेशन किया था।

फिल्म का अब तक का कलेक्शन

  • ओपनिंग डे – 11.1 करोड़
  • दूसरे दिन फिल्म की कमाई – 16.05 करोड़
  • तीसरे दिन फिल्म की कमाई- 18.75 करोड़
  • चौथे दिन फिल्म की कमाई- 7.02 करोड़
  • पांचवें दिन फिल्म की कमाई- 7.03 करोड़
  • छठे दिन फिल्म की कमाई- 6.09 करोड़
  • सातवें दिन फिल्म की कमाई- 6.21 करोड़
  • आठवें दिन फिल्म की कमाई- 6.75 करोड़

वर्ल्ड वाइड फिल्म की कमाई

जल्द ही फिल्म घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आकड़ा पार करने वाली है। बात करें वर्ल्डवाइड की तो फिल्म ने अब 146.5 करोड़ का बिज़नेस का लिया है। करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का कलेक्शन 160 करोड़ रुपये है।

Share This Article