Sports : रणजी मैच में फैन ने तोड़ा सुरक्षा घेरा, Virat Kohli के छुए पैर, VIDEO Viral - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रणजी मैच में फैन ने तोड़ा सुरक्षा घेरा, Virat Kohli के छुए पैर, VIDEO Viral

Uma Kothari
3 Min Read
virat_kohli_fan

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं। हर क्रिकेट प्रेमी खासकर युवा उनसे मिलने का सपना देखता है। कई बार फैंस स्टेडियम में सिक्योरिटी तोड़कर उनके करीब पहुंचने की कोशिश करते हैं। कुछ ऐसा ही नज़ारा आज रणजी ट्रॉफी 2025 (Ranji Trophy) में देखने को मिला। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल(VIDEO Viral) हो रही है।

Ranji Trophy के लिए खेल रहे Virat Kohli से मिलने पहुंचा उनका फैन

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दिल्ली बनाम रेलवे मैच में एक जबरदस्त वाकया हुआ। विराट कोहली जो 12 साल बाद रणजी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उनको देखते ही स्टेडियम में मौजूद एक फैन अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सका और सिक्योरिटी गार्ड्स को चकमा देकर मैदान के बीचों-बीच पहुंच गया। मैदान में पहुंचकर उसने विराट कोहली के पैर छूए।

https://twitter.com/Guptastats92/status/1884830701222043997

विराट कोहली के लिए फैंस की दीवानगी

इस नज़ारे को देखकर पूरा स्टेडियम रोमांचित हो गया। विराट कोहली ने तुरंत उस फैन को उठाने की कोशिश की। लेकिन इसी दौरान सिक्योरिटी स्टाफ ने मैदान में पहुंचकर उसे वहां से हटाया। ये पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गई।

हालांकि सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की वजह से उस फैन को बाहर ले जाया गया। जहां उसके साथ सख्ती से पेश आने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन उसके लिए ये अनुभव किसी सपने के सच होने जैसा था। किंग कोहली” को करीब से देखने कई क्रिकेट प्रेमियों का सपना होता है।

रणजी मैच में विराट कोहली को देखने उमड़ी भारी भीड़

विराट कोहली की रणजी में वापसी को देखने के लिए सुबह 2-3 बजे से ही फैंस स्टेडियम के बाहर जमा होने लगे थे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि गेट नंबर 18 को भी खोलना पड़ा। इस दौरान हुई भगदड़ में एक सुरक्षाकर्मी की उंगली में चोट लग गई।

दिल्ली और रेलवे के इस मुकाबले के दौरान इतनी बड़ी भीड़ पहली बार किसी रणजी मैच में देखी गई। जो ये साबित करता है कि विराट कोहली सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक इमोशन हैं।

दिल्ली की रणजी टीम (2025 सीजन)

इस सीजन में दिल्ली की टीम की कमान आयुष बडोनी को सौंपी गई है। उनके साथ विराट कोहली और कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। विराट के अलावा यश ढुल, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह, जितेश सिंहसनत, सांगवान, वैभव कांडपाल और अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ी मैच खेलते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली की मौजूदगी ने रणजी ट्रॉफी को इस बार और भी रोमांचक बना दिया है। उनके फैंस की दीवानगी हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है!

Share This Article