Entertainment : रानी मुखर्जी की फिल्म ने दी 'तू झूठी मैं मक्कार' को टक्कर, बुरी तरह पिटी कपिल की 'ज्विगाटो' - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रानी मुखर्जी की फिल्म ने दी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को टक्कर, बुरी तरह पिटी कपिल की ‘ज्विगाटो’

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
BOX OFFICE

इस महीने तीन बड़ी फिल्में रिलीज़ हुई। कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो ने जहां हथियार डाल दिए। तो वहीं रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ रणबीर और श्रद्धा की फिल्म ‘तू झूठी, मैं मक्कार’ को टक्कर देती नज़र आई।

पिछले हफ्ते दो बड़ी फिल्में रिलीज़ हुई थी। कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ और रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’। बॉक्स ऑफिस पर रणबीर की तू झूठी मैं मक्कार फिल्म ने पहले से ही पकड़ बनायीं हुई थी। जहां रानी और रणबीर दोनों की ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई कर रही है। वहीं कपिल शर्मा की फिल्म की हालत बेहद ख़राब है।

‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की किमत में दिखा इज़ाफा

एक रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को फिल्म ने 91 लाख का कलेक्शन किया था। वहीं मंगलवार को फिल्म की कमाई में इज़ाफा देखने को मिला है। मंगलवार को रानी मुखर्जी का जन्मदिन होने के कारण फिल्म ने करोड़ों का कलेक्शन किया। फिल्म ने बीते दिन 1.03 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म का अब तक का कलेक्शन 8.36 करोड़ है। दुनिया भर में फिल्म का कलेक्शन 14.45 करोड़ रहा।

बुरी तरह पिटी कपिल की ‘ज्विगाटो’

बॉक्स ऑफिस पर कपिल की ‘ज्विगाटो’ बुरी तरह पिट रही है। फिल्म ने रिलीज़ के वक्त काफी तारीफें बटोरी थी पर उससे इतर बॉक्स ऑफिस का हाल दिखा। सोमवार को जहां फिल्म ने 27 लाख का कलेक्शन किया। वहीं मगलवार को फिल्म अपना खाता भी नहीं खोल पाई। अब तक इस फिल्म का कलेक्शन 1.84 करोड़ रहा।

‘तू झूठी मैं मक्कार’ छूने वाली है 200 का आंकड़ा

फिल्म ने पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है। फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। मंगलवार को फिल्म ने 2.73 करोड़ की कमाई की। अब तक फिल्म ने देश में 114.27 करोड़ की कमाई कर ली है। वर्ल्डवाइड रणबीर और श्रद्धा की फिल्म ने अब तक 167 करोड़ कमा लिए हैं। जिस हिसाब से फिल्म का कलेक्शन करोड़ों में हो रहा है उस हिसाब से फिल्म 200 का आंकड़ा भी जल्दपार कर लेगी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।