देहरादून: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला का केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सेना की अनेदेखी करने वाली सरकार है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि भाजपा सेना के शौर्य के नाम पर वोट लेती है, लेकिन सेना के हितों पर चोट करती है।
उन्होंने कहा कि देश में सेनाओं के 1 लाख से अधिक पद खाली हैं। वन रैंक, वन पेंशन पर मोदी सरकार ने धोखा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसे वन रैंक 5 पेंशन बना दिया है। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने वीआरएस लेने वाले जवानों को वन रैंक, वन पेंशन की सुविधा से वंचित किया है।
सेना में 85 फीसदी लोग 38 साल की उम्र तक रिटायर हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें ओरओपी का लाभ नहीं मिलता है। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को भी सरकार ने ईसीएसएस में पैसा कम कर दिया है। सुविधा का बजट काट दिया गया। ऐसे में एम्पनलमेंट अस्पतालों में पूर्व सैनिकों को इलाज नहीं मिल रहा है।
सरकार ने लगातार ईसीएसएस का पैसा कम किया। ऐसे में सैनिकों का इलाज प्रभावित हुआ है। इतना ही नहीं सीएसडी में केन्द्र सरकार ने पाप किया है। 10 हज़ार रुपए प्रतिमाह की सीमा लगाई गई है। पूरी ड्यूटी के दौरान सीएसडी से सिर्फ एक कार लेने का नियम बना दिया गया है। सेवा के शुरुआती 10 सालों में एक भी कार नहीं खरीद सकता।
उन्होंने कहा कि एक सैनिक सीएसडी कैंटीन से 1800 सीसी से अधिक की कार नहीं खरीद सकता है। सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 50 फीसदी वेट भी लगा दिया है। मोदी सरकार ने डिसेबिलिटी पेंशन पर टैक्स लगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 70 सालों में पहली बार ऐसा हुआ।
सरकार ने फौज में मिलने वाली डिसेबिलिटी पेंशन के लिए चंल मैट्रिक्स कम किया, जिससे फौजियों को मिलने वाली पेंशन सिविलियन अधिकारियों से कम हो गई। एसएससी से सेवा करने वाले अधिकारियों को सेना के अस्पतालों में इलाज बंद किया गया। 50 फीसदी इम्बर्समेंट का नियम भी बना दिया।
आरोप लगाया कि यह सरकार यहीं नहीं रुकी। पैरा मिलिट्री कैंटीन में जीएसटी भी लगा दिया गया। सुरेजेवाले ने आरोप बीजेपी की मनोवृत्ति सेना विरोधी रही है। लेकिन, यही पार्टी सेना के जवानों और उनके शौर्य पर राजनीति करती है। उनका इस्तेमाल वोट के लिए करती है।